EV Market Update: भारत के इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में कंपटीशन लगातार तेजी से बढ़ते जा रहा है. इन सबके बीच VinFast ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUVs VF6 और VF7 के जरिए मार्केट को और ज्यादा गर्म कर दिया है. यदि बिक्री की बात करें तो VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के साथ Hyundai और Kia आगे निकल गई है. इलेक्ट्रीक वाहनों को लेकर लोगों में ऐसे बदलाव उनकी नई पसंद की तरफ ध्यान खीचता है.
कितना आगे है VinFast
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) (फाडा) के ताजा रिपोर्ट के आधार पर , नवंबर 2025 में VinFast ने भारत में Hyundai और Kia को पीछे छोड़ दिया है. यह रिपोर्ट ऐसे समय पर आया है, जब दोनों कंपनियां भारत में अपनी मार्केट बनाने में लगी हुइ है.
VinFast जबरदस्त मासिक वृद्धि
2025 के नवंबर महीने तक विनफास्ट के कुल 291 गाड़ियो की बिक्री हुई है. इसने अक्टूबर में 131 कार की डिलीवरी की है जो की 122.14 प्रतिशत की मासिक बढ़ोतरी है. इन दोनों के बिक्री के नम्बर भले ही कम हो लेकिन अंतर साफ नजर आ रहा है.
हुंडई मोटर की बिक्री
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की रेस में वियतनाम की आई नई कंपनी विनफास्ट ने दिसंबर में 321 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन दर्ज किया है. वहीं, क्रेटा ईवी बेचने वाली हुंडई मोटर इंडिया ने 238 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन किया है. और कैरेंस क्लैविस ईवी लॉन्च करने वाली किआ इंडिया ने 272 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन दर्ज किया है.