Vivo X200T: वीवो ने अपनी वीवो एक्स 200 सीरीज को 2024 में भारत में लॉन्च किया था. इस सीरीज में तब कंपनी ने Vivo X200 और Vivo X200 Pro को लॉन्च किया था. अब कंपनी इस सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम वीवो X200T है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया था. इस महीने के आखिर में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है. ये फोन 50MP के Zeiss ऑप्टिक्स के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर दिया जाएगा.
कब लॉन्च होगा Vivo X200T?
बता दें कि वीवो ने वीवो एक्स200टी की लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी है. ये स्मार्टफोन 27 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. ये फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है. लॉन्च डेट के साथ ही कंपनी ने इसके फीचर्स को भी टीज किया है.
Vivo X200T में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने वीवो एक्स200टी स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120 हार्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर पर काम करेगा. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें तीनों लेंस 50 मेगापिक्सल के ही हैं. फोन को पावर देने के लिए 6200 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. जानकारी दी जा रही है कि स्मार्टफोन में 40W की वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है.
कितनी होगी Vivo X200T की कीमत?
कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 50-55 हजार रुपए में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि अब तक इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. वहीं इसके रंग के बारे में बात की जाए, तो बता दें कि ये स्मार्टफोन स्टेलर ब्लैक और सीसाइड लिलाक कलर में लॉन्च किया जाएगा.