Vivo X300 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X300 में 6.31-इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो HDR10+ सपोर्ट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. दोनों फोन आर्मर ग्लास प्रोटेक्शन और पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं, जिसका मतलब है कि वे 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक पानी झेल सकते हैं. X300 सीरीज़ Android 16 पर आधारित नए OriginOS 6 पर चलती है. Vivo ने नए डिवाइस के लिए पांच साल के OS अपडेट और सात साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है. डाइमेंशन 9500 प्रोसेसर के अलावा, X300 में 4K HDR पोर्ट्रेट वीडियो के लिए V3+ चिप भी है. ऑप्टिक्स की बात करें तो, X300 में OIS के साथ 200MP का सैमसंग HPB सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP का सोनी LYT602 टेलीफोटो लेंस है.
वीवो X300 सीरीज़ की कीमत
वीवो X300 प्रो स्पेसिफिकेशन्स