Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Android का Private Space फीचर क्या है? Guest Mode से भी ज्यादा सुरक्षित, कैसे छुपाता है आपके ऐप्स और डेटा

Android का Private Space फीचर क्या है? Guest Mode से भी ज्यादा सुरक्षित, कैसे छुपाता है आपके ऐप्स और डेटा

Private Space Feature: यह आपके फोन को एक छिपे हुए, दूसरे फोन में कैसे बदल देता है? यह ऐप लॉक या गेस्ट मोड से कैसे अलग है, कितना सुरक्षित है, देखें सबकुछ

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 20, 2026 13:38:52 IST

Mobile Ads 1x1

Private Space Feature: यदि आप एंड्रॉइड स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. गूगल एक प्राइवेट स्पेस फीचर पर काम कर रहा है. मिलने वाले इस नए फीचर के जरिए आप एंड्रॉइड में ऐप्स को छिपा सकते हैं. इससे आप बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के अपने एंड्रॉइड फोन में किसी दूसरे यूजर से ऐप्स और फाइलों को छुपा सकते हैं. तो चलिकए जानते हैं प्राइवेट स्पेस फीचर क्या है.

प्राइवेट स्पेस फीचर क्या है?

प्राइवेट स्पेस फीचर एंड्रॉइड फोन में अलग से वर्चुअली स्पेस आपको देता है, जो इस्तेमाल करने वालों के सेंसिटिव डेटा को सिक्योर करने में सहायक है. इसी के साथ, इसके डेटा को कोई अनऑथराइज्ड तरीके से एक्सेस नहीं कर सकता है. यह मिलने वाला फीचर एंड्रॉइड स्मार्टफोन में एक अलग यूजर अकाउंट बना देता है.

प्राइवेट स्पेस में प्राइवेट डुप्लिकेट फाइल

कुछ या कई ऐप्स जैसे फोटोज, गूगल, क्रोम और पिक्स्ल स्क्रीनशॉट ऐप में प्राइवेट स्पेस में प्राइवेट डुप्लिकेट फाइल रहती हैं. यह अपने ऑनर के लिए फाइले प्राइवेट करने का फॉर्मेट सेट करता है. यदि यूजर्स अपनी फाइल हाइड करना चाहता है तो वे नॉर्मल ऐप लाइन में नहीं दिखेगी.

Private Space फीचर की खासियत क्या है?

इसकी सबसे खास बात यह है कि आपके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला कोई भी ऐप्स स्टेटस बार में बहुत छोटा आइकन दिखेगा. जो यह बताएगा कि यह सेक्योर वर्जन है. इसी के साथ इन्हें रिसेंड ऐप्स पर, नोटिफिकेशन पर या मल्टीटास्किंग विंडो पर इन्हें एक्सेस नहीं किया जा सकता है.

Private Space फीचर कैसे सेटअप करें?

Private Space फीचर को फोन में सेटअप करने के लिए –

  • सबसे पहले सेटिंग्स को ओपन करें.
  • Security & privacy ऑप्शन में जाएं.
  • वहां Private Space मैन्यू पर क्लिक करें.
  • यहां आने के बाद Set up पर क्लिक करें.
  • उसके बाद स्क्रीन इंस्ट्रॉक्शन फॉलो करते हुए इस प्रोसेस को पूरा करें.

MORE NEWS

 

Home > टेक – ऑटो > Android का Private Space फीचर क्या है? Guest Mode से भी ज्यादा सुरक्षित, कैसे छुपाता है आपके ऐप्स और डेटा

Archives

More News