Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > Blue Aadhaar Card बनवाना क्यों है जरूरी, जान लें पूरी जानकारी नहीं तो पछताएंगे!

Blue Aadhaar Card बनवाना क्यों है जरूरी, जान लें पूरी जानकारी नहीं तो पछताएंगे!

Blue Aadhaar Card: क्या आपने कभी ब्लू आधार कार्ड के बारे में सुना है? अगर नहीं तो यहां पर हम आपके लिए बता दें कि ब्लू आधार कार्ड बच्चों के लिए बनवाया जाता है. पढ़ें पूरी जानकारी.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: 2026-01-07 12:48:15

Blue Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड वर्तमान में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है. यह आपकी पहचान बताने से लेकर हर जगह लगने वाला 11 नंबर का अहम दस्तावेज है. लेकिन, क्या आपने कभी ब्लू आधार कार्ड के बारे में सुना है? अगर नहीं तो यहां पर हम आपके लिए बता दें कि ब्लू आधार कार्ड बच्चों के लिए बनवाया जाता है. इसका रंग नीला होने से इसे ब्लू आधार कार्ड कहते हैं.’ब्लू आधार कार्ड’ को बाल आधार भी कहते हैं. यह कार्ड 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनने वाला एक अहम दस्तावेज है. इसे बनवाने के लिए बच्चों के बायोमेट्रिक की आवश्यकता नहीं होती बल्कि यह माता-पिता के आधार लिंक से बनाया जाता है और इसमें बच्चे का फोटो लगता है. 

जरूरी है ब्लू आधार कार्ड

ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार सेंटर तक जाने की जरूरत नहीं होती है. क्योंकि UIDAI अधिकारी खुद आपके घर आकर बच्चे का आधार बनाएंगे. बता दें कि पहले यह कार्ड बनवाने के लिए बर्थ सर्टफिकेट की जरूरत होती थी लेकिन अब प्रमाणपत्र की जरूरत भी नहीं होती. बाल आधार कार्ड 90 दिनों के भीतर आपके पते पर पहुंच जाता है. इसे बनवाने से सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है. इसलिए लोग बाल आधार कार्ड बनवाते हैं. 

इस प्रोसेस को करें फॉलो

  • ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट www.UIDAI.gov.in पर जाना होगा.
  • यहां आपको आधार कार्ड क लिंक शो होगा, इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, यहां आपको अपने बच्चे का नाम, मोबाइल नंबर, EMAIL ID जैसी डिटेल्स भरनी होंगी.
  • अब बच्चे का बर्थ प्लेस (जहां बच्चे का जन्म हुआ) , पूरा एड्रेस, जिला- राज्य जैसी डिटेल्स भरें.
  • ध्यान से भरी हुई डिटेल्स को चेक करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

जब आप ऑनलाइन प्रकिया को पूरा कर लें तो एक बार UIDAI सेंटर पर जाना होगा. इसके लिए आपको एक अपॉइंटमेंट का विकल्प भी दिखाई देगा. इस विकल्प को सलेक्ट करके आप अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. बता दूं कि इसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज देना नहीं पड़ता है. अब आप भी अपने बच्चों के लिए ब्लू आधार कार्ड बनवा लें और कई तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ लें. बाद में आप इसे अपडेट भी करा सकते हैं. इससे पहले की आप किसी तरह की योजना के लाभ लेने से चूकें, इसे अभी ऑनलाइन कर दें. यह बच्चे के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट होता है.

MORE NEWS

 

Home > जनरल नॉलेज > Blue Aadhaar Card बनवाना क्यों है जरूरी, जान लें पूरी जानकारी नहीं तो पछताएंगे!

Archives

More News