What to Press Clutch or Brake to Stop Car: कार को हमेशा उतनी ही स्पीड में ड्राइव करनी चाहिए, जितनी स्पीड में आप उसे बिना किसी कठिनाई के रोक सकें. इसलिए हमेशा आपको 60 से 80 तक की ही स्पीड मेनटेन करके रखनी चाहिए. कार लेते समय अक्सर लोग क्लच और ब्रेक को एकसाथ दबाते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि गाड़ी रोकने के लिए इन दोनों में से सबसे पहले क्या दबाना चाहिए. यह सवाल बेहद आम है, शायद जल्दी से किसी के दिमाग को क्लिक नहीं करता हो.
आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि गाड़ी रोकने के लिए हमें सबसे पहले क्लच और ब्रेक में से क्या दबाना चाहिए. आज हम जानेंगे कि किस स्थिति में पहले ब्रेक दबाना चाहिए और किस स्थिति में क्लच का प्रयोग पहले करना चाहिए.
क्लच पहले दबाएं या फिर ब्रेक?
क्लच पहले दबाएं या फिर ब्रेक वैसे तो यह आपके ड्राइविंग पर निर्भर करता है. क्योंकि, गाड़ी को रोकने के लिए क्लच और ब्रेक दोनों ही दबाना जरूरी होता है. हालांकि, आपकी कार अगर ऑटोमैटिक है तो उसमें क्लच दबाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
अगर आपकी कार की स्पीड कम है और गाड़ी रोकना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले क्लच का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कम स्पीड में अगर आप पहले ब्रेक दबाते हैं तो ऐसे में गाड़ी बंद होकर ट्रैफिक में ही रुक सकती है. इसलिए ऐसी स्थिति में पहले क्लच दबाकर ही ब्रेक लगाएं.
हाइवे पर कार रोकने के लिए पहले ब्रेक दबाएं या क्लच?
अगर आप हाइवे पर चल रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि गाड़ी की स्पीड तेज होगी. ऐसी स्थिति में अगर आप गाड़ी रोक रहे हैं तो सबसे पहले ब्रेक पर पैर लाएं. ऐस में आपको ब्रेक लगाने के बाद क्लच दबाना है ताकि गाड़ी की स्पीड कम हो जाए और कार रुक जाए.
बिना क्लच दबाए ब्रेक लगाने से क्या होता है?
अगर आप ड्राइव कर रहे हैं तो ब्रेक और क्लच दोनों को एकसाथ दबाएं. अगर आप बिना क्लच दबाए ही ब्रेक लगाते हैं तो संभव है कि आपकी गाड़ी बार-बार बंद होने लगेगी साथ ही इंजन में भी बहुत जल्दी खराबी आ सकती है. दरअसल, जब आप क्लच दबाते हैं तो गाड़ी के पहियों से गियरबॉक्स की पकड़ कम होती है.