WhatsApp Paid Feature: आज के समय में भारत में मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे ज्यादा वॉट्सऐप का इस्तेमाल होता है. यूजर्स फ्री में इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि आने वाले दिनों में वॉट्सऐप चलाने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं. जानकारी के अनुसार, कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर ऐड फ्री सब्सक्रिप्सन मॉडल पर टेस्टिंग करने की तैयारी कर रही है. इसके शुरुआती संकेत मिले हैं. इससे साफ है कि आने वाले दिनों में यूजर्स को Update Tab में विज्ञापन देखने को मिलेंगे.
जांच करने पर मिले ये नए स्ट्रिंग्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, WhatsApp 2.26.3.9 वर्जन कोड की जांच करने पर नए स्ट्रिंग्स मिले हैं. इसमें पता चला है कि ये वर्जन स्टेटस और चैनल्स से विज्ञापन रिमूव करने के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल के साइन देते हैं. हालांकि अब तक इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने आई है. वॉट्सएप में पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल को लेकर बहुत सीमित जानकारी दी गई है. हालांकि अगर ये जानकारी सही साबित होती है, तो आने वाले दिनो में यूजर्स की जेब पर इसका असर पड़ सकता है. अगर कंपनी इस तरह का कोई प्लान ला रही है तो आने वाले दिनों में इसकी डिटेल्स के बारे में खुलासा हो सकता है.
बीते साल की थी ये टेस्टिंग
बता दें कि बीते साल Meta ने मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के स्टेटस और चैनल्स सेक्श के लिए विज्ञापनों पर टेस्टिंग शुरू की थी. हालांकि इस फैसले को लेकर वॉट्सऐप यूजर्स की तफ से काफी नाराजगी देखने को मिली थी. ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही है कि ये कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर ऐड फ्री सब्सक्रिप्सन मॉडल पर टेस्टिंग कर सकती है और जल्द ही दोनों फीचर्स को एक साथ जारी कर सकती है.
वॉट्सऐप की शुरुआत
बता दें कि साल 2009 में Jan Koum और Brian Acton ने मिलकर वॉट्सऐप की शुरुआत की थी. 2010 में इस ऐप में इंस्टेंट मैसेजिंग फीचर को शामिल किया गया था.साल 2011 में ग्रुप चैट फीचर आया. साल 2014 में फेसबुक (जो अब मेटा है) ने वॉट्सएप को 19 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था. ये एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, जिसे लंबे समय से साफ सुथरे इंटरफेस के लिए जाना जाता है और इसे पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है.