Live
Search
Home > टेक – ऑटो > यूजर्स के लिए नया अपडेट लाया व्हाट्एप, अब WhatsApp Web में भी मिलेगी ऑडियो-वीडियो और ग्रुप कॉलिंग की सुविधा

यूजर्स के लिए नया अपडेट लाया व्हाट्एप, अब WhatsApp Web में भी मिलेगी ऑडियो-वीडियो और ग्रुप कॉलिंग की सुविधा

लंबे समय से मांग की जा रही थी कि व्हाट्सएप वेब में भी ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की जा सके. अब मेटा ने लोगों की इस मांग को देखते हुए इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ऑडियो और ग्रुप वीडियो कॉल की सुविधा जल्द यूजर्स के लिए शुरू की जाएगी.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 19, 2026 15:46:39 IST

Mobile Ads 1x1

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप यूजर्स की तरफ से एक फीचर के लिए लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. ये फीचर उन लोगों के लिए है, जो लैपटॉप और डेस्कटॉप में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसका व्हाट्सएप विंडोज ऐप इंस्टॉल नहीं करना चाहते. वे इसे व्हाट्सएप वेब में ही इस्तेमाल करते हैं. इस फीचर के जरिए यूजर्स व्हाट्सएप वेब पर ही ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल और वीडियो ग्रुप चैट कर सकेंगे. इसके बारे में WABetainfo ने जानकारी शेयर की है. WABetainfo की तरफ से अपकमिंग फीचर को दिखाने के लिए एक स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया गया है.

WAbetainfo में दी गई जानकारी

WhatsApp के अपकमिंग फीचर और अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WAbetainfo की तरफ से बताया गया है कि आने वाले कुछ समय बाद WhatsApp वेब वर्जन पर ग्रुप में Voice और Video कॉल्स सपोर्ट मिलने वाला है. वर्तमान समय में ये फीचर बीटा वर्जन के लिए भी शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें थोड़ा अधिक समय लग सकता है.

आइकन है लेकिन ऑप्शन नहीं

बता दें कि वर्तमान समय में WhatsApp Web के ग्रुप चैट में ऊपर की तरफ वीडियो कॉल्स का आइकन दिया गया है लेकिन जब आप उस आइकन पर क्लिक करते हैं, तो वहां पर व्हाट्सएप के विंडोज ऐप के जरिए वीडियो कॉल करने का नोटिफिकेशन आता है. हालांकि आने वाले दिनों में ऐसा नहीं करना होगा और आप वेब पर विंडोज ऐप के बिना भी वीडियो और ऑडियो ग्रुप कॉलिंग कर सकेंगे.

ऑडियो-वीडियो कॉल में सेट होंगी लिमिट्स

हालांकि शुरुआत में WhatsApp Web से की जाने वाली वीडियो और ऑडियो ग्रुप चैट कॉल्स की सीमाएं निर्धारित होंगी. लेकिन अब तक आधिकारिक रूप से इसकी लिमिट्स के बारे में नहीं बताया गया है. अभी ये भी नहीं पता चल सका है कि WhatsApp Web के ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल के दौरान स्टैंडर्ड वीडियो का सपोर्ट मिलेगा या HD वीडियो का. 

iOS के लिए ये नया फीचर

वहीं व्हाट्सएप के एक और नए फीचर के बारे में Wabetainfo ने बताया था कि बीटा वर्जन में कवर फोटो के साथ न्यू प्रोइवेसी कंट्रोल्स ऑप्शन्स दिए गए हैं. ये कंट्रोल्स फिलहाल iOS यूजर्स को ही दिए गए हैं. इसकी मदद से यूजर्स खुद तय कर सकेंगे कि उनकी कवर फोटो कौन देख सकेगा या नहीं.

MORE NEWS

 

Home > टेक – ऑटो > यूजर्स के लिए नया अपडेट लाया व्हाट्एप, अब WhatsApp Web में भी मिलेगी ऑडियो-वीडियो और ग्रुप कॉलिंग की सुविधा

Archives

More News