Live
Search
Home > टेक – ऑटो > टीवीएस ने एडवेंचर बाइकों में क्यों ली लेट एंट्री? कहीं कॉम्पिटीटर्स के लिए तो नहीं कोई नई प्लानिंग

टीवीएस ने एडवेंचर बाइकों में क्यों ली लेट एंट्री? कहीं कॉम्पिटीटर्स के लिए तो नहीं कोई नई प्लानिंग

Why did TVS enter the adventure bike segment so late: इन दिनों टीवीएस सुर्खियों में ज्यादा इसलिए बनी है क्योंकि हाल ही में अपैची  RTX 300 को लॉन्च किया है. यह बाइक कई स्पोर्ट्स और एडवेंचर बाइकों को टक्कर दे रही है. आइए जानते हैं टीवीएस के एडवेंचर बाइक मार्केट में लेट एंट्री लेने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं.

Written By: Kunal Mishra
Last Updated: January 27, 2026 14:32:04 IST

Mobile Ads 1x1

Why did TVS enter the adventure bike segment so late: टीवीएस ने भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. टीवीएस अब स्पोर्ट्स बाइकों में डील करने लगी है और बाइकों में अपने एक के बाद एक अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर रही है. लेकिन, टीवीएस को लेकर लोगों के मन में यह सवाल हमेशा खटकता है कि आखिर टीवीएस ने एडवेंचर बाइकों में लेट एंट्री क्यों ली है. जबकि टीवीएस पिछले कई दशकों से बाइकों में डील कर रही है.

Why did TVS enter the adventure bike segment so late: इन दिनों टीवीएस सुर्खियों में ज्यादा इसलिए बनी है क्योंकि हाल ही में अपैची  RTX 300 को लॉन्च किया है. यह बाइक कई स्पोर्ट्स और एडवेंचर बाइकों को टक्कर दे रही है. आइए जानते हैं टीवीएस के एडवेंचर बाइक मार्केट में लेट एंट्री लेने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं. 

एडवेंचर बाइक लॉन्च करने में इतनी देर क्यों?

टीवीएस के कई कॉम्पिटीटर्स ने स्पोर्ट्स और एडवेंचर बाइकों में काफी पहली ही एंट्री ले ली थी. जबकि, टीवीएस टीवीएस ने अपनी एडवेंचर बाइक अब जाकर लॉन्च की है. जानकारों के मुताबिक टीवीएस और बीएमडब्ल्यू ने आपस में एक लॉन्ग टर्म डील या पार्टनरशिप साइन की है. इस डील के मुताबिक दोनों कंपनियां 500 सीसी तक की एडवेंचर और स्पोर्ट्स बाइकें बनाएंगे. शायद यही कारण था कि टीवीएस अब तक एडवेंचर बाइक में डील नहीं कर रही थी. 

कॉम्पिटीटर्स के लिए कोई प्लान तो नहीं?

बहुत से लोगों के मन में यह चल रहा होगा कि यह कॉम्पिटीटर कंपनियों को मात देना का कोई प्लान तो नहीं है. और तो और बीएमडब्ल्यू टीवीएस को अपने साथ बाइकें बनाने की डील क्यों साइन करेगी. बता दें कि अपैची RTR 310  बीएमडब्ल्यू BMW G310 R से काफी अलग है और दोनों कंपनियों द्वारा अपनी अलग-अलग बाइकें बनाई जाएंगी. 

टीवीएस ने लॉन्च की RTR 310

टीवीएस मोटर्स द्वारा RTR 310 को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है. लॉन्च होने के बाद से ही इस बाइक का अच्छा रिस्पॉन्स देखा जा रहा है. यह एक एडवेंचर बाइक है, जो 28.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और 312.2 सीसी के दमदार इंजन के साथ आती है.

MORE NEWS