Live
Search
Home > Business > Winter Season End Sale: स्वेटर से लेकर ब्लेजर तक पर मिल रही है भारी छूट, जानें कहां और कितना मिल सकता है डिस्काउंट

Winter Season End Sale: स्वेटर से लेकर ब्लेजर तक पर मिल रही है भारी छूट, जानें कहां और कितना मिल सकता है डिस्काउंट

अगर आपका बजट कम है और आप सस्ते में कपड़े लेना चाहते हैं तो जेब पर बिना किसी बोझ डाले आप इन कपड़ों को खरीद सकते हैं. हालांकि, यह डिस्काउंट केवल लिमिटेड समय के लिए ही होता है, इसलिए आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

Written By: Kunal Mishra
Last Updated: 2026-01-28 12:34:25

Mobile Ads 1x1

Winter Season End Sale: सर्दियां आने के साथ ही वूलन कपड़ों का क्रेज और बिक्री दोनों बढ़ जाती हैं. हालांकि, ,सर्दियों में इन कपड़ों की जरूरत काफी बढ़ जाती हैं. सर्दियां कम होने के समय कपड़े एक बार सस्ते दामों पर देखने को मिलते हैं. कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ कुछ बाजारों में भी सर्दी के कपड़ों पर भारी छूट चल रही है. अगर आप वूलन कपड़े जैसे ब्लेजर, स्वेटर और स्वेटशर्ट्स आदि लेना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहें बताएंगे जहां सर्दियों के कपड़ों पर भारी छूट देखने को मिल रही है.

अगर आपका बजट कम है और आप सस्ते में कपड़े लेना चाहते हैं तो जेब पर बिना किसी बोझ डाले आप इन कपड़ों को खरीद सकते हैं. हालांकि, यह डिस्काउंट केवल लिमिटेड समय के लिए ही होता है, इसलिए आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. 

1. मिंत्रा

जाना माना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा एक बार फिर से विंटर सेल की बेस्ट डील्स लेकर आया है. मिंत्रा पर एक से बढ़कर एक कपड़े आपको सस्ते और किफायती दामों पर देखने को मिल रहे हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आपको थर्मल टॉप्स, जैकेट और बच्चों के कपड़ों पर 60 फीसदी के आस-पास तक का डिस्काउंट देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही साथ आपको स्वेटर और महिलाओं के कपड़ों पर भी भारी छूट मिल रही है. 

2. फ्लिपकार्ट 

फ्लिपकार्ट हर साल एक से बढ़कर विंटर डील्स लेकर आता है. जनवरी 2026 में फ्लिपकार्ट पर आपको टोपी, मफ्लर, जैकेट, कोट-पैंट, थर्मल कपड़ों के साथ-साथ हुडी और शॉल भी अच्छे डिस्काउंट के साथ देखने को मिल रहे हैं. फ्लिपकार्ट पर आपको 60 से लेकर 70 फीसदी तक की भारी छूट देखने को मिल रही है. 

3. अमेजन 

सर्दियां खत्म होने से पहले अमेजन भी आपके लिए एक दमदार और किफायती ऑफर लेकर आया है. फिलहाल अमेजन पर महिलाओं और पुरुषों के कपड़ों पर 70 फीसदी तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. इसके अलावां भी आप डिस्काउंट कूपन लगाकर और अच्छी छूट पा सकते हैं. 

4. रिलायंस 

रिलायंस भी आपके लिए एक विंटर सीजन की एक बेस्ट डील लेकर आया है, जिसमें सर्दियों के कपड़ों पर 60 फीसदी तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. माना जा रहा है कि यह डिस्काउंट या स्कीम आपके लिए जनवरी के आखिर तक रहने वाली है.

MORE NEWS