Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Wired Earphone Comeback 2025: एक बार फिर पुराने फैशन ने की जोरदार वापसी, बना नया ट्रेंड

Wired Earphone Comeback 2025: एक बार फिर पुराने फैशन ने की जोरदार वापसी, बना नया ट्रेंड

Wired Earphone Comeback 2025 में वायर्ड ईयरफोन फिर से ट्रेंड में हैं। बेहतर साउंड, बिना बैटरी टेंशन और Gen Z की पसंद की पूरी वजह जानें।

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: December 21, 2025 21:22:05 IST

Wired Earphone Comeback: एक समय था जब स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले वायर्ड ईयरफोन आम बात थे, लेकिन वायरलेस ईयरबड्स के बढ़ते चलन ने इन्हें लगभग गायब कर दिया था। अब साल 2025 में वायर्ड ईयरफोन एक बार फिर ट्रेंड में लौटते नजर आ रहे हैं, और टेक व फैशन की दुनिया में इसकी खूब चर्चा हो रही है।

क्यों लौट रहे हैं Wired Earphones?

टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार, वायर्ड ईयरफोन की वापसी के पीछे कई वजहें हैं। सबसे बड़ी वजह है बेहतर साउंड क्वालिटी। ऑडियो एक्सपर्ट्स मानते हैं कि वायर्ड ईयरफोन बिना लैग और कंप्रेशन के साफ आवाज देते हैं, जो म्यूजिक लवर्स को ज्यादा पसंद आ रही है।

बैटरी और कनेक्टिविटी की टेंशन खत्म

वायरलेस ईयरबड्स में बार-बार चार्ज करने और कनेक्टिविटी ड्रॉप जैसी समस्याएं आम हैं। इसके उलट, वायर्ड ईयरफोन में ना बैटरी खत्म होने का डर और ना ब्लूटूथ डिस्कनेक्ट होने की चिंता रहती है। यही कारण है कि लंबे समय तक कॉल या म्यूजिक सुनने वाले यूजर्स दोबारा इन्हें अपनाने लगे हैं।

Gen Z और कंटेंट क्रिएटर्स की पसंद

2025 में Gen Z और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स के बीच वायर्ड ईयरफोन एक स्टाइल स्टेटमेंट बनते जा रहे हैं। कई लोग इसे “रेट्रो कूल” फैशन मान रहे हैं। वीडियो कॉल, पॉडकास्ट और रील रिकॉर्डिंग में वायर्ड ईयरफोन ज्यादा भरोसेमंद साबित हो रहे हैं।

स्मार्टफोन कंपनियों का बदला रुख

दिलचस्प बात यह है कि कुछ स्मार्टफोन और ऑडियो ब्रांड्स भी अब दोबारा 3.5mm जैक सपोर्ट और हाई-क्वालिटी वायर्ड ईयरफोन लॉन्च करने पर ध्यान दे रहे हैं। बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक, कंपनियां इस ट्रेंड को भुनाने की तैयारी में हैं।

क्या वायर्ड ईयरफोन फिर बनेंगे मेनस्ट्रीम?

हालांकि वायरलेस ईयरबड्स पूरी तरह खत्म नहीं होंगे, लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि 2025 में वायर्ड और वायरलेस दोनों साथ-साथ चलेंगे। खासतौर पर म्यूजिक प्रोफेशनल्स, गेमर्स और कॉल-हैवी यूजर्स के लिए वायर्ड ईयरफोन फिर से पहली पसंद बनते जा रहे हैं।

MORE NEWS