Future Jobs Report: एआई के आने के बाद लोगों की जिंदगी भले ही आसान हो गई है क्योंकि मिनटों में हर सवाल का जवाब मिल जाता है. जॉब सेक्टर में भी काफी बदलाव हो रहे हैं. नई तकनीक आने के बाद लोगों को नई नौकरियों का विकल्प तो मिला है लेकिन कई नौकरियां तेजी से कम भी हो रही हैं. कई ऐसे काम हैं, जो पहले इंसान करते थे लेकिन अब वे काम मशीनें कर रही हैं.. नतीजन देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की लेटेस्ट रिपोर्ट आई, जिसमें बताया गया कि आने वाले समय में 15 सेक्टर की नौकरियां लगभग खत्म हो जाएंगी. आइए जानते हैं कि किन नौकरियों को भविष्य में खतरा है और वे तेजी से खत्म हो रही हैं.
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया था कि साल 2030 तक कई सेक्टर्स की नौकरियां लगभग खत्म हो जाएंगी. हालांकि कुछ सेक्टर्स की नौकरी में उछाल आने वाला है. इस रिपोर्ट में उन 15 नौकरियों के नाम बताए गए हैं, जो काफी तेजी से खत्म हो रही हैं.
इन नौकरियों में होगी ग्रोथ
रिपोर्ट्स की मानें, तो आने वाले सालों में खेती, ड्राइवर, प्रोजेक्ट मैनेजर, हायर एजुकेशन टीचर्स, एप्लीकेशन डवलपर्स, नर्सिंग प्रोफेशनल्स की नौकरियों में ग्रोथ होगी.
इन नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा
- पोस्टल सर्विस क्लर्क्स
- बैंक टेलर्स और रिलेटेड क्लर्क्स
- डेटा एंट्री क्लर्क्स
- कैशियर एंड टिकट क्लर्क्स
- प्रशासनिक सहायक और कार्यकारी सचिव
- प्रिंटिंग और रिलेटेड ट्रेड्स वर्क
- अकाउंटिंग, बुककीपिंग और पेरोल क्लर्क्स
- मैटेरियल रिकॉर्डिंग और स्टॉक कीपिंग क्लर्क्स
- ट्रांसपोर्ट अटेंडेंट्स और कंडक्टर्स
- डोर-टू-डोर सेल्स वर्कस, न्यूज और स्ट्रीट वेंडर और उससे रिलेटेड वर्कर्स
- ग्राफिक डिजाइनर
- एग्जामिनर्स और इंवेस्टिगेटर्स
- लीगल ऑफिशियल
- लीगल सेक्रेटरीज
- टेलीमार्केटर्स
ये काम कर रहा एआई
द फ्यूचर ऑफ जॉब्स 2025 की रिपोर्ट 1,000 से ज्यादा ग्लोबल एम्प्लॉयर्स के नजरिए को देखते हुए बनाई गई है. इसमें 2030 तक कंपनियों की तरफ से की जा रही प्लानिंग के आधार को भी शामिल किया गया है. वर्तमान समय में ही बहुत सी नौकरियों पर एआई का कब्जा हो चुका है. अगर अभी आप किसी कंपनी को कॉल करते हैं, तो सबसे पहले एआई की मदद से एक वॉइस चैट खुलता है. इसके सवालों का जाब देने के बाद ही आगे के लिए प्रोसीड कर सकते हैं. इसके अलावा डेटा एंट्री, कंटेंट राइटिंग, फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, वीडियो कैप्शन जैसे तमाम कामों के लिए भी अब एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है.
इन कंपनियों ने की छंटनी
बता दें कि एआई तेजी से नौकरियां खत्म कर रहा है. बीते साल टीसीएस, टेस्ला, गूगल, अमेजन जैसी कई बड़ी कंपनियों ने एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. कई कंपनियां लोगों की जगह अब एआई पर निर्भर हो रही हैं और एआई पर ही शिफ्ट कर रही हैं.
अपडेट रहने वालों को नौकरी के ऑफर
फ्यूचर ऑफ जॉब्स 2025 की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2030 तक एआई के कारण 9.2 करोड़ से ज्यादा नौकरियां खत्म हो जाएंगी.धीरे-धीरे पुराने स्किल्स की जरूरत भी खत्म हो जाएगी. इस सर्वे में ये भी पता चला है कि 2025 से 2030 की अवधि में दुनियाभर में 22 फीसदी नौकरियों में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. लगभग 17 करोड़ नौकरियां आएंगी लेकिन इनके लिए अपडेट रहना जरूरी है.