Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Xiaomi 17 Launch Date: शाओमी अल्ट्रा, और टी के भारत में लॉन्च डेट लीक होंगे लॉन्च, इन दमदार फीचर्स के साथ मचाएंगे कहर

Xiaomi 17 Launch Date: शाओमी अल्ट्रा, और टी के भारत में लॉन्च डेट लीक होंगे लॉन्च, इन दमदार फीचर्स के साथ मचाएंगे कहर

Xiaomi 17 Launch Date: शाओमी अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने वाली है. टिप्स्टर की तरफ से इसकी लॉन्चिंग डेट, कीमत और फीचर्स आदि के बारे में जानकारी दी गई है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 2, 2026 12:58:02 IST

Xiaomi 17 Launch Date: भारत अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज जल्द लॉन्च करने वाला है. Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra को लेकर जो जानकारी सामने आई हैं, उसके अनुसार इन दोनों स्मार्टफोन्स ने BIS सर्टिफिकेशन हासिल कर लिया है. ये सर्टिफिकेशन आमतौर पर लॉन्च से पहले का अहम संकेत माना जाता है. अब तक कहा जा रहा था कि कंपनी इस सीरीज को जनवरी 2026 में रिलीज कर सकती है. हालांकि अब कुछ जानकारी लीक हुई हैं, जिसमें लॉन्चिंग डेट में बदलाव किए जाने की बात कही गई है. पता चला है कि अब कंपनी अपनी इस फ्लैगशिप सीरीज को जनवरी में नहीं बल्कि मार्च, अप्रैल में लॉन्च कर सकती है.

कब लॉन्च होगी शाओमी की नई सीरीज?

टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra को मार्च 2026 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं कंपनी तीसरा मॉडल Xiaomi 17T को इन दोनों से अलग अप्रैल में लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इस स्मार्टफोन सीरीज के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इसकी कीमत, लॉन्चिंग डेट और फीचर्स सभी अनुमानित हैं. टिप्स्टर ने भी ये कहा है कि अभी ये लॉन्चिंग डेट कंफर्म नहीं है. 
वहीं Xiaomi ने अपनी ग्लोबल लॉन्च स्ट्रैटेजी को लेकर जानकारी दी है. कंपनी के Group Vice President और CMO Xu Fei ने कन्फर्म किया है कि Xiaomi 17 Ultra को जनवरी 2026 में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि भारत इस लिस्ट में शामिल होगा या नहीं. नए लीक के मुताबिक पहले फेज में ये सीरीज भारत में लॉन्च नहीं की जाएगी. इसे दो महीने बाद भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जो शाओमी के पुराना लॉन्च पैटर्न रहा है. 

चीन वर्जन में Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra के फीचर्स

चीन में Xiaomi ने 25 दिसंबर को Xiaomi 17 Ultra लॉन्चकर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत CNY 6999 है, जो भारतीय रुपये के अनुसार 83990 रुपए है. इसमें 128 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलती है. वहीं 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट में इसकी कीमत CNY 8499 है, जो भारतीय रुपयों में लगभग 1,01,990 रुपये होगी. Xiaomi 17 स्मार्टफोन में 6.3-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलता है. वहीं Xiaomi 17 Ultra में 6.9-इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिल सकता है.  

MORE NEWS

 

Home > टेक – ऑटो > Xiaomi 17 Launch Date: शाओमी अल्ट्रा, और टी के भारत में लॉन्च डेट लीक होंगे लॉन्च, इन दमदार फीचर्स के साथ मचाएंगे कहर

Archives

More News