Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Xiaomi Redmi Note 15 प्रो मिड प्राइस में हुआ लॉन्च, देखें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

Xiaomi Redmi Note 15 प्रो मिड प्राइस में हुआ लॉन्च, देखें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो बता दें कि शाओमी ने रेडमी नोट 15 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये मिड बजट में बेहतरीन कैमरा और दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 31, 2026 21:15:28 IST

Mobile Ads 1x1

Xiaomi Redmi Note 15 Pro: शाओमी की सब ब्रांड ने हाल ही में अपनी नई सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसे रेडमी नोट 15 प्रो से पहचान मिली है. इसमें Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro Plus शामिल है. आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको REDMI Note 15 Pro 5G के बारे में जानकारी देने वाले हैं. बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को तीन रंगों में लॉन्च किया है. साथ ही इसमें दमदार बैटरी और बेहतरीन कैमरा दिया है. कंपनी इसकी बिक्री 4 फरवरी से शुरू करेगी. आइए देखते हैं इसके फीचर्स से लेकर सब कुछ…

Redmi Note 15 Pro की डिस्प्ले

रेडमी नोट 15 प्रो में 6.83 इंच की फ्लैट क्रिस्टलरेस AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1.5के रेजॉल्यूशन और 120 हार्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इस स्मार्टफोन की स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है. ये फोन में IP66, IP68 और IP69K डस्ट व वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है. इस फोन का वजन 210 ग्राम है.

स्मार्टफोन का प्रोसेसर 

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7400-Ultra प्रोसेसर लगाया गया है, जो 4एनएम प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसके साथ ही इसमें Mali-G615 GPU दिया गया है. ये डिवाइस Xiaomi HyperOS पर काम करता है. इसमें Xiaomi Offline Communication जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. 

रेडमी नोट 15 प्रो का कैमरा

अगर इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें, तो इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है. इसके साथ ही इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Xiaomi Redmi Note 15 Pro में 6580 mAh की बड़ी सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है, जो 45 वाट की टर्बो चार्जिंग और  22.5 वाट की रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा. 

स्मार्टफोन के रंग और कीमत

बता दें कि शाओमी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को सिल्वर ऐश, मिरेज ब्लू और कार्बन ब्लैक में लॉन्च किया है. इसकी सेल 4 फरवरी के एमआई की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन पर शुरू होगी. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 8GB/128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत रिटेल कीमत 29,999 रुप निर्धारित की है. इसके 8GB/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए निर्धारित की है. लॉन्च ऑफर्स के तहत इसे और सस्ते में खरीदा जा सकता है. इस खरीदने के लिए HDFC Bank, SBI और ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड्स पर डिस्काउंट मिल सकता है. 

MORE NEWS