ADVERTISEMENT
होम / देश / Telangana News: रिश्वत लेते पकड़ी गई तेलंगाना की अधिकारी, कैमरा देख उड़ गए होश

Telangana News: रिश्वत लेते पकड़ी गई तेलंगाना की अधिकारी, कैमरा देख उड़ गए होश

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : February 20, 2024, 12:03 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Telangana News: रिश्वत लेते पकड़ी गई तेलंगाना की अधिकारी, कैमरा देख उड़ गए होश

Telangana News

India News (इंडिया न्यूज), Telangana News: तेलंगाना के जनजातीय कल्याण इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े एक कार्यकारी अभियंता को सोमवार को ₹ 84,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (CB) के अनुसार, गिरफ्तारी एक व्यक्ति की शिकायत के बाद हुई है, जिसने के जगा ज्योति पर आधिकारिक लाभ के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। एसीबी ने त्वरित कार्रवाई की और अधिकारी को निर्दिष्ट राशि प्राप्त करते हुए पकड़ लिया।

वहीं पकड़े जाने के बाद जग ज्योति का रोते हुए एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। रिश्वत लेने के बाद जग ज्योति ने फिनोलफथेलिन परीक्षण कराया गया था।  जिसमें उनके दाहिने हाथ की उंगलियों का परीक्षण सकारात्मक आया। बता दें कि फिनोलफथेलिन के दौरान रासायनिक यौगिक टूट जाता है और पामी में घुलने के बाद गुलाबी हो जाता है। इसे रिश्वत प्राप्तकर्ताओं को पकड़ने में एक मूल्यवान उपकरण बन जाता है।

ये भी पढ़े- Farmers Protest: सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने किया खारिज, 23 फसलों पर एमएसपी की मांग

वहीं एसीबी ने कहा कि के जग ज्योति ने अनुचित लाभ हासिल करने के उद्देश्य से बेईमानी का काम किया है। गिरफ्तारी के बाद उसके कब्जे से रिश्वत की रकम ₹84,000 बरामद की गई। कार्यकारी अभियंता अब हिरासत में है और उसे हैदराबाद की एक अदालत में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़े- पीएम मोदी के दौरे से पहले सरहद पार से मिल रही धमकियां, आफत में कश्मीरी पंडितों की जान!

Tags:

TelanganaTelangana NewsTelangana News HindiTelangana News in HindiTelangana News Update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT