India News (इंडिया न्यूज़), नई दिल्ली, Decision to open 157 government nursing colleges: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा बताया गया कि देशभर में 157 सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताते हुए कहा कि जहां पर पहले से मेडिकल कॉलेज है वहां पर 10 करोड़ रुपए की लागत से नर्सिंग कॉलेज भी खोला जाएगा। बता दें कि इसका फैसला बुधवार को हुई एक बैठक में लिया गया और साथ ही राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति को भी मंजूरी दी गयी।

मेडिकल डिवाइस पॉलिसी 2013 किया गया तैयार

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि देश में मेडिकल डिवाइस की बहुत तेजी से मांग की जा रही है इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी 2023 तैयार की गई है। इस पॉलिसी के तहत सभी मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जाएगा और अगले 25 सालों में देश को मेडिकल डिवाइस के सेक्टर में अग्रणी बनाने के लिए कार्य किया जाएगा।

आगे बताते हुए उन्होंने कहा की देश में 75 प्रतिशत चिकित्सा उपकरणों का आयात होता है और इस स्थिति में देश में ही चिकित्सा उपकरण बनाने का कार्य किया जाए, जिससे जरूरत पूरा हो सके और निर्यात भी बढ़ाया जा सके।

ये भी पढ़े:- जांच पूरी होने तक पूरे क्रू को हटाने का आदेश, पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में बैठा कर कराई थी सैर