वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले की तारीख का हुआ ऐलान

इंडिया न्यूज़, दिल्ली : टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत का गदा कौन उठाएगा इस पर हर क्रिकेट प्रेमी को इंतजार है। हर क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले की तारीख का इंतजार कर रहा था। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले की तारीख पर इंतजार खत्म हो चुका है। बता दें, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने WTC फाइनल मुकाबले पर बुधवार , 8 फरवरी की पुष्टि कर दी है। टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मुकाबले में टॉप दो टेस्ट टीम सात से 11 जून तक ‘द ओवल’ में भिड़ेंगी। इस महामुकाबले के बाद ही तय होगा टेस्ट में बादशाहत का गदा कौन उठाएगा।

बता दें , वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 12 जून रिजर्व दिन होगा। ‘द ओवल’ ने 100 से अधिक टेस्ट मैच की मेजबानी की है और जून में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तालिका की टॉप दो टीम यहां आमने-सामने होंगी। मालूम हो, आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल ( टेस्ट कैलेंडर का सबसे शीर्ष मुकाबला है। हालांकि टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल पर तारीखों का ऐलान तो गया है परन्तु कौन सी दो टीमें फ़ाइनल खेलेंगी इस पर सस्पेंस बरक़रार है।

आईसीसी डब्ल्यूटीसी टेस्ट क्रिकेट का शीर्ष मुकाबला

मालूम हो, आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल पर टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष दो टीम का फैसला दो साल में 24 सीरीज और 61 टेस्ट मैच खेलने के बाद होगा। फाइनल खेलने वाली शीर्ष दो टीम का फैसला अभी नहीं हुआ है, लेकिन अगले कुछ हफ्तों में कई महत्वपूर्ण मुकाबले होने हैं। इन हफ्तों में बची हुई सीरीज खेली जानी है, इन सीरीजों के खत्म होते ही फाइनल खेलने वाली टॉप दो टीम पर फैसला होगा।

बॉर्डर- गावस्कर सीरीज के बाद भारत फाइनल मुकाबले में मारेगा सीधे एंट्री

बता दें, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया अभी अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है वहीं भारत दूसरे स्थान पर है। मालूम हो, ये दोनों टीमें गुरुवार से नागपुर, 9 फरवरी से चार टेस्ट की सीरीज खेलेंगी। टेस्ट रैंकिंग के आधार पर अभी छह टीम के पास फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने का मौका है। टेस्ट रैंकिंग में टॉप दो पर काबिज टीमों को तीसरे स्थान पर चल रहे श्रीलंका और चौथे स्थान पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका से कड़ी टक्कर मिलेगी। शेड्युल के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका को फरवरी और मार्च में गत डब्ल्यूटीसी चैंपियन न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की दो सीरीज खेलनी है।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

35 minutes ago