India News (इंडिया न्यूज़), MP Bus Accident, भोपाल: मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। खरगोन में एक बस के पुल से गिर जाने से 15 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए। जिले के ऊन थाना क्षेत्र के दसंगा क्षेत्र के पास डोंगरगांव पुल पर दर्दनाक हादसा हुआ।
- राज्य सरकार ने 4 लाख रुपए देगी मदद
- पीएम राहत कोष से 2 लाख सहायता दी जाएगी
- उपराष्टपति ने जताया दुख
जिले के पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी खरगोन जिले में बस दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया। मध्य प्रदेश सरकार ने बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
2 लाख की सहायता राशि
प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने हिंदी में ट्वीट किया। “खरगोन में सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदना है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।”
उपराष्टपति ने जताया दुख
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी हादसे पर दुख जताया है। उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “मध्य प्रदेश के खरगोन में एक बस दुर्घटना में लोगों की मौत बेहद दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
यह भी पढ़े-
- गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे पायलट, निकालेंगे जन संघर्ष यात्रा
- बीजेपी शासित 2 प्रदेशों में टैक्स फ्री हुई ‘द केरल स्टोरी’, तो पश्चिम बंगाल में बैन हुई फिल्म