संबंधित खबरें
Jaipur Ajmer Highway Fire Accident: जयपुर अग्निकांड में 2 और की मौत, 18 का इलाज जारी, 5 गंभीर रूप से घायल
Rajasthan Weather Update: ठंड का डबल अटैक, बारिश ने बढ़ाई चिंता, IMD ने कोहरे को लेकर किया अलर्ट
Malpura Crime News: पुलिस ने किया इस बड़े गैंग का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
Jaipur News: क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने आमेर फोर्ट पहुंचे पर्यटक, लंबा जाम, ट्रैफिल पुलिस मौके पर मौजूद
Camel Development Mission: ऊंटपालकों के लिए खुशखबरी! ऊंटनी के प्रसव में इस योजना से मिलेंगे हजारों रुपये
Rajasthan Borewell Rescue: पिता की लापरवाही से बोरवेल में गिरी बेटी, 24 घंटे से जिदंगी की जंग लड़ रही मासूम
पटना (162 IEDs recovered in naxal-affected Aurangabad district in Bihar): बिहार के माओवाद प्रभावित औरंगाबाद से एक संयुक्त अभियान में, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और बिहार पुलिस ने 162 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और अन्य उपकरण जब्त किए हैं। सीआरपीएफ ने एक बयान में कहा, “गैरकानूनी माओवादियों के खिलाफ सीआरपीएफ और बिहार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान से राज्य सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है। उन इलाकों में अभियान जारी है, जिन्हें पहले माओवादियों का गढ़ माना जाता था। माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी को नष्ट करने और हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के लिए जिन्हें उन्होंने जल्दबाजी में भागते समय छिपा कर रखा होगा।”
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। सीआरपीएफ और बिहार पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बिहार के औरंगाबाद जिले में तालाशी के दौरान 162 आईईडी बरामद किए हैं। ये आईईडी नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपाए गए थे। सीआरपीएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। pic.twitter.com/kbMbC4Z69e
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 28, 2023
बयान में आगे कहा गया है, “27 जनवरी को औरंगाबाद के लडुइया पहाड़ इलाके में सीआरपीएफ और बिहार पुलिस द्वारा चलाए गए ऐसे ही एक सर्च एंड डिस्ट्रक्शन ऑपरेशन में शुरुआत में 13 प्रेशर आईईडी का पता चला था। सैनिकों ने आईईडी को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया और ऑपरेशन जारी रखा। जब वे एक गुफा के पास पहुंचे और गुफा को सावधानीपूर्वक स्कैन किया तो लगभग एक किलोग्राम वजन के 149 आईईडी बरामद किए गए। सैनिकों ने निर्धारित सुरक्षा सावधानियों का पालन करते हुए आईईडी को नष्ट कर दिया।”
देश में नक्सलियों का प्रभाव लगातार कम होता जा रहा है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई वार्षिक रिपोर्ट 2021-22 के अनुसार 2013 में नक्सली हिंसा की 1,136 घटनाएं हुईं थी जबकि 2021 में ये घटते-घटते 509 तक रह गईं। 2013 में नक्सलियों का प्रभाव 10 राज्यों के 76 जिलों के 330 पुलिस स्टेशनों में फैला हुआ था। 2021 में आठ राज्यों के 46 जिलों के 191 पुलिस थानों में नक्सली हमलों के मामले दर्ज किए गए। 90 प्रतिशत घटनाएं 25 जिलों में घटी थी। बिहार के ADG मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने 16 जनवरी को एक बयान देकर कहा था कि कहा कि पहले नक्सलियों का प्रभाव बिहार के 15 जिलों में था। लेकिन, वर्तमान में इनका प्रभाव राज्य के 10 जिलों में सिमट कर रह गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.