होम / वर्ष 2022 में कश्मीर में 172 आतंकवादी मारे गए

वर्ष 2022 में कश्मीर में 172 आतंकवादी मारे गए

Roshan Kumar • LAST UPDATED : December 31, 2022, 4:07 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, 172 terrorist killed in Jammu-Kashmir in 2022): वर्ष 2022 में कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 42 विदेशी आतंकवादियों सहित कुल 172 आतंकवादी मारे गए।

कश्मीर में 93 सफल मुठभेड़ों में इन आतंकवादियों को मारा गिराया गया। जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 35 और उसके बाद प्रतिबंधित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) / लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से अधिकतम 108 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

सबसे ज्यादा आतंकी लश्कर के

ADGP कश्मीर ने कहा “वर्ष 2022 के दौरान, कश्मीर में कुल 93 सफल मुठभेड़ हुए, जिसमें 42 विदेशी आतंकवादियों सहित 172 आतंकवादी मारे गए। अधिकतम आतंकवादी LeT/TRF (108) संगठन थे, इसके बाद JeM (35), हिज्ब उल-मुजाहिदीन ( HM) (22), अल-बद्र (4) और अंसार ग़ज़ावत उल-हिंद संगठन के तीन आंतकवादी थे।”

उन्होंने आगे कहा “कोई हड़ताल नहीं, कोई सड़क हिंसा नहीं, विशेष रूप से मुठभेड़ स्थलों पर पथराव की कोई घटना नहीं, कोई इंटरनेट बंद नहीं, मारे गए आतंकवादियों का कोई अंतिम संस्कार नहीं, आतंकवादियों का कोई ग्लैमरीकरण नहीं, इससे समाज के सभी वर्गों को लाभ हुआ है।”

भर्ती में भी आई गिरावट

एडीजीपी ने कहा कि हिज्ब उल-मुजाहिदीन फारूक नल्ली और लश्कर कमांडर रियाज सेत्री को छोड़कर आतंकी संगठनों के सभी प्रमुख और शीर्ष कमांडर बेअसर हो गए।

उन्होंने बताया कि “इस साल, आतंकवादी संगठनों की भर्ती में 37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वही नशीली दवाओं के खतरे पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए इस साल कुल 946 मामले दर्ज किए गए और 1560 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि पिछले साल 2021 में कुल 171 आतंकवादी मारे गए थे जिनमें 19 पाकिस्तानी आतंकवादी और 152 स्थानीय आतंकवादी थे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Russia Ukraine War: यूक्रेन ने पूर्व क्षेत्र के 3 गांवों से सेना हटाई, ज़ेलेंस्की ने की हथियारों की मांग -India News
Indian Air Force: इंडियन एअर फोर्स बनी संकटमोचक, गंभीर रूप से बीमार मरीजों को लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया- Indianews
Pakistan Deputy PM: पाकिस्तान को मिला नया उप प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री इशाक डार को किया गया नियुक्त -India News
Pune Traffic Police: पीएम मोदी पुणे में भरेंगे हुंकार, रैली के लिए यातायात पुलिस ने जारी किया रुट डायवर्जन -India News
Lok Sabha Election 2024: ‘तानाशाही की तरफ जा रहा देश’, सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना -India News
Reservation Row: गृह मंत्री अमित शाह का फेक वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR -India News
बम विस्फोट का आरोप, जेल से पूरी की पढ़ाई, इजरायल में बंद फिलिस्तीनी लेखक को मिला यह पुरस्कार- Indianews
ADVERTISEMENT