India News (इंडिया न्यूज़), Covid in India, दिल्ली:भारत में आजकल ताजा कोविड-19 संक्रमणों में गिरावट देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने सोमवार को 1,839 नए कोविड मामले दर्ज किए कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 25,178 रह गई। एक दिन पहले एक्टिव केस की संख्या 27,212 थी।
भारत में अब तक कुल कोरोना के 4,49,71,469 (4.49 करोड़) मामले आए है। पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,692 हो गई। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,14,599 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत थी। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
यह भी पढ़े-
- पाकिस्तान के बाद ईरान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, 194 को दी गई फांसी
- कर्नाटक बोर्ड 10वीं रिजल्ट हुआ घोषित, 83.89 प्रतिशत रहा रिजल्ट, बेटियों ने फिर मारी बाजी