संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
India News (इंडिया न्यूज़), Imphal: मणिपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमे दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया जा रहा है। हैरान कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि, भीड़ ने उन्हें पूरे इलाके में निर्वस्त्र करके घुमाया और साथ ही उनके साथ गैंगरेप कर पि़टाई भी किया।
बता दें कि यह घटना मणिपुर की राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले की 4 मई की है। बता दें कि वायरल इस वीडियो में एक समुदाय की भीड़ दो आदिवासी महिलाओं को खेत में निर्वस्त्र करके घुमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ इस वीडियो में कुछ लोग इन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही महिलाएं रोते हुए विनती कर रही है।
इस मामले की घटना के बाद एक प्रेस बयान में, पुलिस अधीक्षक के मेघचंद्र सिंह ने मणिपुर के इस कथित वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “4 मई 2023 को अज्ञात बदमाशों द्वारा 2 महिलाओं को नग्न करके घुमाए जाने के वीडियो के संबंध में, अज्ञात सशस्त्र बदमाशों के खिलाफ नोंगपोक सेकमाई पीएस (थौबल जिला) में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जांच शुरू हो गई है और राज्य पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।”
In a press statement, the Superintendent of Police K Meghachandra Singh has responded to an alleged viral video from Manipur. He said "As regard to the video of 2 women paraded naked by unknown miscreants on 4th May 2023, a case of abduction, gangrape and murder was registered at… pic.twitter.com/S4uI7ACXbT
— ANI (@ANI) July 19, 2023
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर के कथित वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दिया जिसमें उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, “मणिपुर से आया 2 महिलाओं के यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो निंदनीय और पूरी तरह से अमानवीय है। सीएम एन बीरेन सिंह से बात की, जिन्होंने मुझे सूचित किया है कि जांच अभी चल रही है और आश्वासन दिया है कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।”
The horrific video of sexual assault of 2 women emanating from Manipur is condemnable and downright inhuman. Spoke to CM @NBirenSingh ji who has informed me that investigation is currently underway & assured that no effort will be spared to bring perpetrators to justice.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 19, 2023
वहीं मणिपुर में तल रहे जातीय हिंसा के बाद 4 मई से इंटरनेट सेवा बंद किया गय है। लेकिन आये दिन राज्य में हिंसा देखने को मिलती है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की भी मांग की जा रही है। इस जातीय हिंसा में अब तक 120 लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग कहीं और जाकर बस गये है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.