India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के युद्ध को आज 5वा दिन है। शनिवार (7 अक्टूबर) से शुरु हुई इस जंग की शुरुआत हमास ने की थी, लेकिन इसे अंजाम तक पहुंचाने का काम इस वक्त इजरायल कर रहा है। बुधवार को इजरायल ने चारों तरफ कंक्रीट की दिवारों से घीरे गाजा पट्टी पर अपना कब्जा जमा लिया। वहीं, कब्जे के बाद इजाराल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूरे गाजा बिजली पानी बंद कर दी। जिसके बाद अरब देश असहज हो गए ।
- युद्ध के मद्देनजर 22 अरब देशों ने की मीटिंग
- मिस्त्र में बुलाई गई मीटिंग
- फिलिस्तीन के लिए कही ये बात
वहीं इजरालय के इस कब्जे के बाद अब अरब देशों चिंता बढ़ गई है। 22 अरब देशों के समूह अरब लीग ने खुलकर इजरायल की निंदा की। उन्होंने इस युद्ध को लेकर शांति की अपील की। वहीं इस मामले को लेकर अरब देशों के विदेश मंत्रियों ने मिस्र के काहिरा शहर में अरब काउंसिल की मीटिंग भी की।
क्यों बुलाई गई थी ये मीटिंग (Israel-Hamas War)
अरब देशों की ये मीटिंग फिलिस्तीन के अनुरोध पर बुलाई गई थी। इस दौरान अरब मंत्रियों ने इजरायल को अपने निर्णय को वापस लेने की अपील की। बता दें कि इजराइली रक्षा मंत्री ने गाजा पट्टी के बिजली-पानी काटने का आदेश दिया था और इसके बाद से फिलिस्तीनी शहर में हालात और ज्यादा खराब हो गए। बिजली जाने के बाद पूरे शहर में अंधेरा छाया हुआ है। उधर, इजराइल की तरफ से अभी भी हमले जारी है और इमारत की इमारत तबाह की जा रही है। इस हमले में महीला, बुढ़े और बच्चे भी मारे जा रहे हैं।
टू-स्टेट सॉल्यूशन पर लौटने का किया आग्रह
फिलिस्तीन के लिए अनुरोध पर काहिरा मीटिंग पर पहुंचे अरब मंत्रियों ने इजराइल से एक कब्जे वाली शक्ति के रूप में अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने और टू-स्टेट सॉल्यूशन पर लौटने का आग्रह किया। इस आग्रह पर फिलिस्तीन को पूर्ण राष्ट्र का दर्जा मिल सकता है। वहीं, सऊदी अरब ने इस मीटिंग के बाद शुरुआती बयान में इजराइल पर “निरंतर कब्जा करने का आरोप लगाया और फिलिस्तीनी लोगों के वैध अधिकारों खत्म करने का जिम्मेदार ठहराया।
इजरायल पर नरसंहार का आरोप लगाया
अरब लीग मीटिंग में अरब विदेश मंत्रियों ने इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर इजराइल से गाजा की घेराबंदी हटाने की अपील की। वही गरीब और घनी आबादी वाले इलाके में खाना-पानी, बिजली-ईंधन पहुंचाने की बात कही। साथ ही लीग ने इस “अन्यायपूर्ण” फैसले पर इजराइल को पुनर्विचार करने कहा। अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल घेइत ने अपनी स्पीच में इजराइल पर नरसंहार का आरोप लगाया।
मीटिंग में अरब लीग के ये देश हुए शामिल
अरब लीग में 22 खाड़ी देश हैं, जिसमें सऊदी अरब, मिस्र,जॉर्डन, इराक, कुवैत, लीबिया, मॉरिटानिया, लेबनान, मोरक्को, ओमान, फिलिस्तीन, कतर, सोमालिया, सीरिया, ट्यूनीशिया, सूडान, संयुक्त अरब अमीरात, यमन अल्जीरिया, बहरीन, कोमोरोस और जिबूती शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-