Top News

Covid19 in India: चीन में तबाही मचाने वाले ओमिक्रोन सब वैरिएंट बीएफ.7 ने भारत में की एंट्री, सामने आए 4 मामले

Coronavirus In India: चीन में कोविड-19 (Covid 19) के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमिक्रोन के सब वैरिएंट बीएफ.7 के चार मामले भारत में भी सामने आ गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने भारत में बीएफ.7 के पहले मामले का पता लगाया था। उन्होंने कहा कि अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया है। इस वैरिएंट का एक केस जुलाई में, दो केस सितंबर में और एक केस नवंबर में मिला है।

आपको बता दें कि गुजरात में जो दो मामले आए हैं, उनमें से वडोदरा के सुभानपुरा इलाके में कोरोना मरीज का एक नया वेरिएंट पॉजिटिव आया है। अमेरिका की एक 61 वर्षीय महिला लता सुथार पॉजिटिव पाई गईं हैं। महिला ओमिक्रॉन के सब-वर्जन बीएफ.7 से संक्रमित है। फिलहाल अस्पताल में मरीज का इलाज चल रहा है। हालांकि, यह मामला अभी का नहीं है।

नगर निगम के मुताबिक़, “महिला सितंबर महीने की 11 तारीख़ को अमेरिका से यहां आई थी। उन्होंने फ़ाइजर के तीन डोज लिए हुए थे। कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उनका सैम्पल लिया गया था। वो स्वस्थ थीं और उनका कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी किया गया था। उस सैंपल का रिज़ल्ट आज आया है। महिला स्वस्थ है।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कही ये बात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि अभी तक कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा स्थिति पर नजर रखने के लिए लगातार निगरानी की आवश्यकता है। उन्होने कहा, “कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है।”

इस बैठक के बाद नीति आयोग (Niti Aayog) के सदस्य डॉ. वीके पॉल (Dr. VK Paul) ने लोगों को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी है। डॉ. वीके पॉल ने कहा, “अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें। अधिक उम्र के लोगों के लिए यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।”

चीन से आने वालों की जांच शुरू

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, चीनी शहर वर्तमान में अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन स्ट्रेन की चपेट में हैं, ज्यादातर BF.7 जो बीजिंग में फैलने वाला मुख्य वेरिएंट है। जिसके कारण चीन में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन से आने वालों की एयरपोर्ट पर जांच करने को कहा है। अब चीन से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी। मंत्रालय ने अधिकारियों को इससे जुड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्र ने बताया है कि देश में अभी 10 अलग-अलग कोरोना के वैरिएंट हैं, इसमें सबसे ताजा वैरिएंट BF.7 है।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

संभल हिंसा के बाद MP में पुलिस हुई अलर्ट, इन जिलों में तनाव का…

India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…

20 minutes ago

रियल स्टेट में 500 करोड़ की धोखाधड़ी, ED ने Delhi-NCR में 12 ठिकानों पर मारा छापा, जानें पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…

23 minutes ago

मुंबई इंडियंस ने धोनी के इस खास खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल, बैंगलोर के कप्तान को ले उड़ी दिल्ली

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…

27 minutes ago

Bihar Teacher: 11:30 बजे तक स्कूल नहीं पहुंचे टीचर, फिर रसोइया ने उठाया ऐसा कदम; हिल गया पूरा बिहार

India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Bihar Teacher: सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नित…

36 minutes ago