ADVERTISEMENT
होम / Top News / 5 घंटे की मुठभेड़ के बाद 2 गैंगस्टर ढेर, सिद्धू मूसेवाला की हत्या मेें शामिल बताए जा रहे हैं दोनों

5 घंटे की मुठभेड़ के बाद 2 गैंगस्टर ढेर, सिद्धू मूसेवाला की हत्या मेें शामिल बताए जा रहे हैं दोनों

BY: Naresh Kumar • LAST UPDATED : July 20, 2022, 4:55 pm IST
ADVERTISEMENT
5 घंटे की मुठभेड़ के बाद 2 गैंगस्टर ढेर, सिद्धू मूसेवाला की हत्या मेें शामिल बताए जा रहे हैं दोनों

Sidhu MooseWala Shooters Encounter

इंडिया न्यूज, Amritsar News। Sidhu MooseWala Shooters Encounter : मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े 2 गैंगस्टरों को पंजाब पुलिस ने 5 घंटे की मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। यहां बता दें कि सभी गैंगस्टर अटारी के पास भकना गांव में एक सुनसान हवेली में छिपे हुए थे।

जानकारी मिली है कि इनमें शूटर मनप्रीत सिंह कुस्सा और जगरूप सिंह उर्फ रुपा शामिल हैं। सुबह करीब 11 बजे शुरू मुठभेड़ में दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चली। शाम करीब 4 बजे एनकाउंटर समाप्त हुआ। पुलिस ने 2 गैंगस्टरों को ढेर करने का दावा किया है। मुठभेड़ के बाद लोग घरों से निकलकर गांव में एकत्र होने शुरू हो गए।

3 पुलिसकर्मी और 1 पत्रकार भी घायल

बताया जा रहा है कि गैंगस्टरों के पास एके-47 जैसे आधुनिक हथियार थे। यही कारण है कि वे इतनी देर से पुलिस के सामने टिके हुए थे। वहीं इस कार्रवाई में 3 पुलिस वाले भी घायल हुए हैं। एक निजी चैनल के पत्रकार को टांग में गोली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पंजाब के ए.डी.जी.पी. ने की 2 गैंगस्टरों को मार गिराने की पुष्टि

वहीं घटना की जानकारी देते हुए पंजाब के ए.डी.जी.पी. ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस लगातार इन गैंगस्टरों को पकड़ने में छापेमारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि एनकाउंटर के दौरान 2 गैंगस्टर को पुलिस ने ढेर किया है।

गैंगस्टर जगरूर रूपा और मन्नु कुस्सा पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान मुठभेड़ में 3 पुलिस कर्मचारी भी जख्मी हुए हैं। इस दौरान ए.डी.जी.पी. ने बताया कि गैंगस्टरों के पास से एके-47, एक पिस्टल व बैग बरामद हुआ है।

बैग में ग्रेनेड होने की संभावना

उन्होंने कहा कि बी.डी. टीम द्वारा यह बैग चैक किया जाएगा। बैक चैक करने के बाद ही बाकी की जानकारी मिल सकेगी। बैग में ग्रेनेड होने की संभावना भी है। ए.डी.जी.पी. ने कहा कि यह एंटी गैंस्टर टास्क फोर्स का आप्रेशन है।

ए.जी.टी.एफ. को मिली थी गुप्त सूचना

डी.एस.पी. विक्रम बराड़, डी.एस.पी. नागरा, एस.पी. अभिमन्यु ने पूरा आॅप्रेशन लीड किया है। ए.जी.टी.एफ. को गुप्त जानकारी मिली थी।

पुलिस ने मंगवाई बुलेट प्रूफ गाड़ियां

वहीं बताया जा रहा है कि इससे पहले दोनों तरफ से लगभग 100 राउंड गोलियां चली। कमांडो पुलिस के जवान लगातार हवेली के अंदर घुसने का प्रयास करते रहे लेकिन जैसे ही वह आगे बढ़ते हैं गैंगस्टर फायरिंग शुरू कर देते थे। इसके बाद पुलिस की 2 गाड़ियां हथियार लेकर हवेली की तरफ पहुंची। वहीं बुलेट प्रूफ गाड़ियां भी मंगवाई गईं।

पाकिस्तानी सीमा से कुछ ही दूरी पर है हवेली, जहां गैंगस्टर छिपे हुए थे।

बता दें कि पाकिस्तानी सीमा से कुछ ही दूरी पर सुनसान इलाके में बनी एक पुरानी हवेली में गैंगस्टर मनप्रीत सिंह कुस्सा और जगरूप सिंह उर्फ रूपा छिपे हुए थे। उनके पास भारी मात्रा में हथियार थे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT