होम / HIV Positive in Haldwani: हल्द्वानी जेल में 44 कैदी HIV संक्रमित, प्रशासन में हड़कप, सभी कैदियों की होगी जांच

HIV Positive in Haldwani: हल्द्वानी जेल में 44 कैदी HIV संक्रमित, प्रशासन में हड़कप, सभी कैदियों की होगी जांच

Roshan Kumar • LAST UPDATED : April 10, 2023, 9:41 am IST

HIV Positive in Haldwani: हल्द्वानी जेल में 44 कैदियों को ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है और एक महिला कैदी भी एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है। मीडियो को मामले की जानकारी सुशीला तिवारी अस्पताल के एआरटी सेंटर इन्चार्ज डॉ परमजीत सिंह की तरफ से दी गई।

  • प्रशासन में हड़कंप मचा रिर्पोट के बाद
  • सभी कैदियों की होगी नियमित जांच
  • 1699 कैदी कुल जेल में बंद

डॉ. सिंह के मुताबिक जेल में एचआईवी पॉजिटिव कैदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कैदियों के इलाज की जानकारी देते हुए डॉ. सिंह ने कहा, “एचआईवी रोगियों के लिए एक एआरटी (एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी) केंद्र स्थापित किया गया है, जहां संक्रमित रोगियों का इलाज किया जाता है, मेरी टीम लगातार जेल में कैदियों की जांच कर रही है।”

सभी कैदियों की जांच

डॉ. सिंह के अनुसार जो भी कैदी एचआईवी से संक्रमित होता है उसे राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) के दिशानिर्देशों के आधार पर मुफ्त इलाज और दवाएं दी जाती हैं। डॉ सिंह ने आगे कहा कि वर्तमान में 1629 पुरुष और 70 महिला कैदी हैं। इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन भी कैदियों की नियमित जांच कर रहा है ताकि एचआईवी संक्रमित कैदियों का समय पर इलाज हो सके।

यह भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT