India News(इंडिया न्युज), kenya road accident: न्यूज एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी केन्या से एक बड़ी खबर सामने आयी है जिसमें लोंडियानी में भीषण सड़क हादसा का मामला सामने आया है। जिसमें बताया गया कि शुक्रवार शाम को हुए इस हादसे में 48 लोगों की जान चली गई है। यह घटना उस वक्त हुई जब शिपिंग कंटेनर ले जा रही एक लॉरी सड़क से नीचे उतर गई और कई वाहनों से जाकर टकराई। घटना पर मौजूद ड्राइवर का बयान
रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि, क्षेत्रीय पुलिस कमांडर टॉम ओडेरा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, शुक्रवार शाम को हुए इस हादसे में मरने वालों की संख्या 48 है। वहां मौजूद एक ड्राइवर पीटर ओटीनो ने बताया कि मैंने एक तेज गति से आ रहे ट्रेलर को देखा। मैंने गाड़ी घुमाई और उसके टक्कर मारने से थोड़ा सा बच गया। आगे बताते हुए पीटर कहते हैं कि, मैंने अपनी आँखों से लगभग 20 लोगों का शव को देखा जिसमें से कई शव गाड़ियों से नीचे थे।
केन्या रेड क्रॉस ने भी घटना के बारे बताते हुए कहते हैं कि, लॉरी ने छह से अधिक वाहनों को टक्कर मारी और कई पैदल चल रहे यात्रियों को भी कुचला है। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने इस हादसे को लेकर दुख जताते हुए एक ट्वीट में लिखा कि, ‘देश उन परिवारों के लिए शोक मनाता है जिन्होंने लोंडियानी में एक भीषण सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है।’