ADVERTISEMENT
होम / Top News / अमित शाह की मध्यस्थता से सुलझा 50 साल पुराना अरुणाचल-असम सीमा विवाद

अमित शाह की मध्यस्थता से सुलझा 50 साल पुराना अरुणाचल-असम सीमा विवाद

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : April 20, 2023, 9:20 pm IST
ADVERTISEMENT
अमित शाह की मध्यस्थता से सुलझा 50 साल पुराना अरुणाचल-असम सीमा विवाद

इंडिया न्यूज़ : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मध्यस्थता पर सालों से चला आ रहा अरुणाचल प्रदेश और असम सीमा विवाद आखिरकार सुलझ गया है। बता दें, दोनों राज्यों की सीमा पर 123 गांवों पर विवाद पिछले 50 सालों से चला आ रहा था। हालाँकि गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में दोनों राज्यों की ओर से साइन करके समझौता हो गया है। मालूम हो, जब दोनों राज्यों का सिमा विवाद सुलझा तब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद इस मीटिंग में शामिल हुए।

सभी गांवों का भी विवाद सुलझा

मालूम हो, इन दोनों राज्यों के बीच दशकों से 123 गांवों पर विवाद की स्थिति बनी हुई थी। जिनमें से 36 गांवों पर पहले ही समझौता किया जा चुका था। लेकिन अभी भी 87 गांव विवादित श्रेणी में फंसे हुए थे। लेकिन आज गुरुवार को इन 87 गांवो पर भी फैसला किया गया है। दोनों का बराबर जमीन देकर मामले का सुलझा दिया गया है।

दोनों राज्यों को मिला जमीन का बराबर हिस्सा

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, विवाद को सुलझाते समय दोनों राज्यों को बराबर-बराबर जमीन का हिस्सा दिया गया है। मालूम हो, यह विवाद पिछले 50 सालों से चला आ रहा है, और मामला कोर्ट में भी लंबित है। लेकिन इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने पहल की है जिसके बाद कोर्ट के बाहर ही इसे सुलझा लिया गया है।

Tags:

Amit shahArunachal PradeshAssamMoUअमित शाहअसमबीजेपीहिंदी न्यूज"

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT