संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
Odisha Coromandel Train Accident : ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) बीते शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, ओडिशा में तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। बता दें, पहले इस हादसे में मृतकों की संख्या 261 बताई जा रही थी। हालाँकि, भारतीय रेलवे ने बाद में स्पस्ट किया था ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है, जबकि 747 लोग घायल हुए हैं और 56 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बता दें, बालासोर हादसे में पीड़ित परिवारों को मिलने वाले मुआवजे पर दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने कहा है कि इस हादसे में पीड़ित 531 लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है, जिनमें सामान्य चोट वाले 303, गंभीर रूप से घायल होने वाले 109 और 119 मृतकों को मुआवजा दिया गया है। 15.6 करोड़ की राशि अभी तक दी जा चुकी है।
#WATCH 531 लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है, जिनमें सामान्य चोट वाले 303, गंभीर रूप से घायल होने वाले 109 और 119 मृतकों को मुआवजा दिया गया है। 15.6 करोड़ की राशि अभी तक दी जा चुकी है: दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी, बालासोर pic.twitter.com/Dm1RN2tALl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023
बता दें, बालासोर हादसे में हाथ -पैर गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों को होम गॉर्ड में एक नौकरी के एलान के बाद ममता बनर्जी ने हादसा कैसे हुआ इसकी सच्चाई सामने लाने की मांग की है। ममता ने कहा है कि इस हादसे में ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार मिलकर काम कर रही है। वे नि:शुल्क इलाज करा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के 103 शवों की पहचान कर ली गई है और 97 लोगों का इलाज चल रहा है और 31 लापता हैं। इतने लोगों की मृत्यु हुई है, सच्चाई सामने आनी चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.