India News(इंडिया न्यूज़), 77th Independence Day, 15th August: देश ने आजादी के 76 वर्ष को पूरे करके आज पूरा देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा राष्ट्र देशभक्ति के रंग में रंग गया है। साथ ही दिल्ली से लेकर जम्मू कश्मीर तक सुरक्षा को लेकर भी काफी चौकन्ना रखा गया है।

10 हजार से अधिक पुलिस लाल किले पर रहेंगे तैनात

बता दें कि, स्वतंत्रता दिवस के समारोह को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा चाकचौबंद है। हर जगह सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के जवान लगातार वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। साथ ही देर रात दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर भी पुलिस के जवान में सुरक्षा में मुस्तैद दिखे। सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली किले में तब्दील हो गई है।
1000 फेस रिकग्निशन कैमरे, एंटी-ड्रोन सिस्टम और 10,000 से अधिक पुलिस लाल किले और आसपास तैनात रहेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि दो साल की अवधि के बाद कोई कोविड-19 प्रतिबंध नहीं है। वहीं इस साल 20,000 से अधिक अधिकारी और नागरिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं लालकिले पर ड्रोन रोधी प्रणाली भी लगाई गई हैं।

दिल्ली के कई रास्ते रहेंगे बंद

वहीं दिल्ली के यातायात पुलिस के मुताबिक, 15 अगस्त को लेकर लाल किले के आसपास आम जनता के लिए यातायात सुबह 4 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगा। नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसके लिंक रोड से लेकर नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओव तक बाहरी रिंग रोड मंगलवार को सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा।