ADVERTISEMENT
होम / Top News / Deported From India: दिल्ली में रहने वालों 28 घुसपैठियों को देश से निकाला गया, इस साल 82 लोगों को देश निकाला

Deported From India: दिल्ली में रहने वालों 28 घुसपैठियों को देश से निकाला गया, इस साल 82 लोगों को देश निकाला

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : April 2, 2023, 10:23 am IST
ADVERTISEMENT
Deported From India: दिल्ली में रहने वालों 28 घुसपैठियों को देश से निकाला गया, इस साल 82 लोगों को देश निकाला

Deported From India

Deported From India: भारत में अवैध रूप से रह रहे कुल 28 विदेशियों को मार्च के महीनें में भारत से निकाला गया। यह लोग दिल्ली के द्वारका इलाके में अवैध रूप से रह रहे थे। इस साल महीने में अब तक अवैध रुप से भारत में रह रहे कुल 82 लोगों को देश से निकाल गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

  • लगातार इन लोगों को निकालने की मांग होती है
  • 2022 में 437 को देश से निकाला गया
  • सभी बिना वीजा के पकड़े गए थे

सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2022 में कुल 437 विदेशी नागरिकों जो अवैध रुप से भारत में रह रहे थे उन्हें देश से निकाल गया। द्वारका में पकड़े गए लोगों को विदेशियों के क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारियों के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने इन लोगों को देश से निकलने का आदेश दिया। अब इन सभी को नियम अनुसार डिटेंशन भेज दिया।

बिना वीजा के पकड़े गए

अधिकारियों ने कहा कि मार्च में द्वारका जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर कार्रवाई जारी रखते हुए, डीसीपी, द्वारका की समग्र निगरानी में एएटीएस, एंटी-नारकोटिक्स सेल, और मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन की टीमों का गठन किया गया था। वैध वीजा के बिना भारत में समय से अधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए टीमें कार्रवाई में जुट गईं और लोगों को पकड़ा।

यह भी पढ़े-

Tags:

New Delhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT