इंडिया न्यूज:(A student whose name makes the teacher dizzy) दुनिया में ऐसे कई इंशान हैं जिनका नाम अजीबो गरीब तरीके का रखा रहता है और उनके नाम को पुकारना लोगो के लिए बहुत मुश्किल भरा रहता है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक ऐसी स्कूली छात्रा है जिसका नाम पुकारने से टीचर को चक्कर आते हैं। जिससे टीचर को क्लास मे अटेंडेंस लेना काफी मुश्किल हो गया है।

  • क्या है पूरा मामला?
  • टीचर को नाम लेने मे आती है काफी परेशानी
  • यूजर का कमेंट ‘मैं अपने बच्चे के साथ ऐसा कभी नहीं करूंगा’

क्या है पूरा मामला?

दुनिया मे एक ऐसी जगह है जहां के टीचर को अपने छात्रा का नाम लेने से आते है चक्कर, दरअसल हाल मे ही एक टीचर ने फेसबुक पर एक पोस्ट करके इसकी जनकारी दी उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अपने एक छात्रा का नाम लेने में कितनी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरअसल जिस छात्रा के बारे मे हम बात कर रहे है उसका नाम Romanadvoratrelundar हैं यह इतना लंबा और कठिन नाम हैं कि टीचर को नाम लेने से चक्कर आते हैं या कहें कि उन्हें कभी ये नाम याद ही नही होते।

टीचर को नाम लेने मे आती है काफी परेशानी

एक महिला टीचर ने हाल ही में फेसबुक पर एक पोस्ट डालते हुए उसने लिखा है कि कुछ दिनो पहले हाई स्कूल की क्लास में अटेंडेंस लेने गयी तो वहा मुझे Romanadvoratrelundar नाम की एक लड़की मिली। जिसका नाम लेने में काफी परेशानी हो रही थी। इसके बाद टीचर ने लिखा कि जब मैने उससे पुछा कि क्या मै उसे रोमी बुला सकती हुं तो लड़की ने मुझझे प्यार से कहा कि मैम आप मुझे रोमी बुला सकती हैं।

यूजर का कमेंट ‘मैं अपने बच्चे के साथ ऐसा कभी नहीं करूंगा’

फेसबुक पर वायरल इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर का खूब सारा कमेंट देखने को मिल रहा है। जिसमें कुछ लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर मां-बाप ने इतना कठिन नाम रखना ही था तो उसका कोई निक नेम भी रख देते, वही एक यूजर ने तो यह भी लिख दिया कि मैं अपने बच्चे के साथ ऐसा कभी नहीं करूंगा। वही दूसरे ने कहा कि जरा सोचिए जिसका नाम है वह लड़की को कितनी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती होगी।

ये भी पढ़े:किंग कोबरा को नहला रहा था शख्स, फिर जो हुआ देख कर रूह कांप जाएगी