इंडिया न्यूज़:(A man who never came out and never saw a woman) आपने कभी ऐसा सोचा है दुनिया मे कोई ऐसा आदमी भी हो सकता है, जिसने किसी महिला को कभी देखा न हों। लेकिन ऐसा हुआ है। एक आदमी जो 82 साल तक जिंदा रहा लेकिन किसी महिला को नही देखा तक नही, उसे यह पता नही था की आखिर एक महिला दिखती कैसी है। हमेशा से महिलाओ को पुरुषों का हिस्सा माना जाता है। यानी कोई आदमी कभी महिलाओं के समाज से अलग नही रह सकता। लेकिन एक ऐसा इंशान जो ना कभी बाहर निकला और ना कभी महिला को देखा। ग्रीस के हल्कीदिकी निवासी इस शख्स ने महिलाओं के बारे में कभी जाना ही नहीं, तो आइये जानते हैं इस शख्स के बारे में यह खास बातें ।
दरअसल यूनीलॉड की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, इस शख्स का नाम मिहेलो टोलोटोस हैं। इसका जन्म 1856 में हुआ था, लेकिन जन्म देने के कुछ ही समय बाद ही मां का निधन हो गया फिर अनाथ टोलोटोस को माउंट एथोस के एक मठ में रहने वाले रूढ़िवादी भिक्षुओं ने अपना लिया और उनका पालन-पोषण किया। लेकिन वहां के नियम इतने सख्त थे कि मठ में महिलाओं को आने की इजाजत नहीं थी। बस इतना ही नहीं घरेलू पशु यानी गाय भैंस, भेड़, बकरी तक भी वहा नहीं आ सकते थे। इस कानून को 10 वीं शताब्दी से ही मौजूद माना जाता है और आज भी यह कानून लागू है।
एथोस के मठों के बनाए गए इस नियमों का मकसद यह था कि मठों के सभी भिक्षु अपना पूरा जीवन बिना विवाह किए हुए व्यतीत करें। लेकिन ऐसा भी नहीं था कि वह मठ से बाहर नहीं निकल सकते थे लेकिन टोलोटोस कभी मठ से बाहर ही नहीं गए और साल 1938 में 82 वर्ष की उम्र में उनकी मृत्यु हो गयी। आज भी मठ के लोग यह मानते हैं कि वह दुनिया के एक मात्र ऐसे इंसान थे, जो एक महिला के बारे में या कहें कि एक महिला कैसी दिखती है यह जाने बिना मर गए।
ये भी पढ़े:- यहां पर है धरती का पाताल लोक, गांव के साथ-साथ मौजूद है होटल और कई मॉल,तो आइये जानते इस जगह के बारे में
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.