India News (इंडिया न्यूज़), woman looking for boyfriend: किसी इंसान को जब किसी से प्यार होता है तो वह उस समय उससे सौदा नहीं करता है । अगर उस प्यार में सौदा किया जा रहा है तो वह प्यार नहीं बल्कि व्यापार है। अक्सर हम सुनते आए हैं की प्यार कभी भी किसी से हो सकता है चाहे उसमें कितनी भी कमियां क्यों ना हो। ऐसा ही एक महिला का मामला सामने आया है इसमें महिला ने प्यार में शर्तों की लंबी लिस्ट बना कर रख दी है। जिसको पूरा करना बॉयफ्रेंड शायद ही पूरा कर सके ।

बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही हैं जूली

दरअसल यह मामला मिरर वेबसाइट के द्वारा सामने आया जिसके अनुसार जूली जिंकू एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के साथ ही उनका ट्विटर पर उन्हें 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। जूली इस समय अपने इन मामलों को लेकर काफी चर्चाओं में चल रही हैं। जूली ने सोशल मीडिया के द्वारा बताया की वह अपने बॉयफ्रेंड की तलाश में है लेकिन वह उसी को अपना बॉयफ्रेंड बनाएंगे जो उनकी इन 54 शर्तों को पूरा करेगा।

तीन भागों में रखा अपनी शर्त

‘टॉप रिक्वायरमेंट्स’ में महिला की ये शर्त-

1. बच्चा ना चाहता हो
2. रोमांस के वक्त डोमिनेटिंग हो
3. मेरे साथ अपना अधिकतर वक्त बिताए
4. मुझे हमेशा गिफ्ट दे, खाने पर ले चले
5. जो मेरे साथ रहना चाहता हो और मुझे रखना चाहता हो
6. मेरी रक्षा करे और मेरे स्वास्थ का भी ध्यान दे
7. फिजिकल कॉन्टैक्ट बहुत पसंद हो
8. संपर्क करना जानता हो और दया भाव हो
9. सुरक्षित मेहसूस करवाए और मुझसे ना जले
10. अपने इमोशनल को संभालना जानता हो
11. होशियार हो
12. शब्दों की स्पेलिंग ना गलत लिखता हो
13. फेमिनिज्म को सपोर्ट करता हो और एलजीबीटी मूवमेंट को सपोर्ट करे
14. धर्म के पीछे पागल ना हो
15. मुझसे बातें करना पसंद करे
16. वीडियो गेम, एनिमी कार्टून और डरावनी फिल्में पसंद हो
17. जो मुझपर पूरी तरह भरोसा करे

‘सेकेंड प्रायॉरिटी’ का शर्त –

18. शराब ना पीता हो, ड्रग्स ना लेता हो (गांजा चल सकता है)
19. मुझे ये हक दे कि मैं उसे उसके करियर से जुड़ी सलाह दे सकूं
20. नए रेस्टोरेंट जाने का और नई डिशेज़ खाने का शौक हो
21. मेरे साथ अपना खाना शेयर करे और हमेशा तीखा ना खाए
22. उसे अंग्रेजी आती हो
23. सोशल मीडिया पर खूबसूरत लड़कियों को ना फॉलो करता हो
24. जिसकी महिला मित्र ना हों
25. वो मेरे दोस्तों के साथ ज्यादा दोस्ताना रवैया ना अपनाए
26. उसे जापान देश पसंद हो
27. मेरे परिवार के साथ घुले-मिले
28. बहुत उदासीन व्यक्ति ना हो
29. आर्थिक रूप से स्थिर हो
30. मेरे सोशल मीडिया प्लेफॉर्म्स को बढ़ाने में मदद करे
31. खाने और एक्सरसाइज से जुड़ी स्वस्थ आदतें हों
32. 25 से 35 साल का हो
33. धैर्य बहुत हो, मुझपर ना चिल्लाए
34. मेरे पहनावे को पसंद करे और मेरा मनोबल बढ़ाए
35. सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा हो
36. मेरे ऊपर इमोशनली डिपेंड ना करे

आखिरी शर्त –

37. उसके पास कार हो
38. अकेले रहता हो
39. हैंडसम हो
40. टैटू और पियरसिंग करवाया हो
41. मुझसे लंबा हो
42. मेरे एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बुरा ना बोले
43. मुझे कहानियां सुनाए
44. जिन चीजों को वो पसंद करता हो, मुझे जबरदस्ती उन चीजों को पसंद ना करवाए
45. हमेशा मेरी फोटो खींचे
46. मेरे व्यक्तित्व और मेरे शरीर की हमेशा तारीफ करे
47. उसे घूमना पसंद हो
48. मेरे बाल झाड़े, मुझे नहलाए और मुझे खाना खिलाए
49. मांस ना खाता हो, या बहुत कम खाता हो
50. वीडियो गेम्स खेलने के लिए पागलपन ना हो
51. मुझे अपने नाखूनों को रंगने दे
52. मुझे खुद को तैयार करने दे
53. नसबंदी करवाए
54. परिवार हो और पैसे हों

ये भी पढ़े- मछली खाने से हो सकता है किडनी फेल, सर गंगाराम अस्पताल ने दी महत्वपूर्ण सलाह