India News (इंडिया न्यूज़), AAP Rajya Sabha Candidates: आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा के सांसद के लिए नामांकन दाखिल करने सोमवार को सांसद संजय सिंह और पूर्व डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल दिल्ली के सिविल लाइंस पहुंचे। इसी बीच दिल्ली उच्च न्यायालय ने उत्पाद शुल्क नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप सांसद संजय सिंह की नियमित जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया। कोर्ट के अनुसार इस मामले को लेकर कोर्ट अगली सुनवाई की 29 जनवरी 2024 को करेगा।
इससे पहले दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल ने कहा कि आप सांसद संजय सिंह पहले भी (पार्टी का) प्रतिनिधित्व कर चुके हैं…पूर्व डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है ताकि महिलाओं की आवाज राज्यसभा तक पहुंच सके।”
मालूम हो कि राज्यसभा सदस्य के रूप में संजय सिंह का मौजूदा कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा था और रिटर्निंग ऑफिसर ने चुनाव कराने के लिए 2 जनवरी को नोटिस जारी किया था। इसके लिए नामांकन 9 जनवरी तक जमा किए जाने हैं। इससे पहले आवेदन में तिहाड़ जेल अधीक्षक को सिंह को दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति देने का निर्देश देने की मांग की गई है।
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग रोधी एजेंसी ने सिंह को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि सिंह ने अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को मौद्रिक लाभ हुआ।
Also Read:-
9 सेकंड के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शव के पैर…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather Alert: पूरे प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: फतेहपुर शेखावाटी के वार्ड 38 में मोहम्मदी मस्जिद के…
Shalini Passi Beauty Tips: माधुरी से लेकर मलाइका तक इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी अदाकाराएं…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Crime: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक हैरान करने वाला मामला…