संबंधित खबरें
Himachal BPL Rules: सरकार ने बदली 'गरीबी' की परिभाषा, जानें अब कौन कहलाएगा गरीब? BPL के नए नियम जारी
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर का एक और पत्र चर्चा का विषय बन गया है। पत्र के मुताबिक, सुकेश ने एक बार फिर आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाया है। जानकरी दें, महाठग के इस चिट्ठी में दावा किया गया है कि उसके परिवार को मनीष सिसोदिया से जुड़े नंबर से धमकी मिली है।
आपको बता दें, तिहाड़ में बंद सुकेश ने दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। सुकेश ने दावा किया है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मोबाइल नंबरों से उसके परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है। इसके अलावा धमकी दी जा रही है।
Sukesh's new letter bomb
Says threatened by Mandoli Jail authority not to provide evidences against @SatyendarJain
Family has been threatened by one JK a UAE based aide of Jain
"Kejriwal saab and Jain saab are ready to compromise"@msisodia calling family from official number pic.twitter.com/9PhG7feLCT— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) November 28, 2022
चिट्ठी में कहा गया है कि इन लोगों ने अवैध तरीके से जेल रिकॉर्ड से उसके परिवार के नंबर निकाल लिए हैं। बकौल सुकेश ने आगे चिठ्ठी में लिखा है, “जेल प्रशासन इनके कंट्रोल में आता है, इसलिए पॉवर का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है। ये मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा में एक बड़ी चूक है। सवाल तो ये उठता है कि जेल के अंदर सत्येंद्र जैन कैसे फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। या फिर उनके इशारों पर कौन उनका फोन इस्तेमाल कर रहा है?” साथ ही उसने कहा कि उसे यह समझ नहीं आ रहा है कि मनीष सिसोदिया उससे क्यों जल्दबाजी में संपर्क करना चाहते हैं। उसका सवाल है कि वह लगातार अपने आधिकारिक नंबरों से क्यों कॉल कर रहे हैं।
जानकरी दें,सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मोबाइल नंबरों से उसके परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है। सुकेश चंद्रशेखर ने LG से शिकायत करते हुए कहा है कि उसे धमकियाँ मिल रही हैं कि अगर समझौता कर शिकायत वापस नहीं ली गई तो जेल में उसके जीवन को नरक बना दिया जाएगा।
महाठग ने लिखा है कि 15 नवंबर, 2022 को LG द्वारा गठित कमेटी ने जेल का दौरा किया। उसके बाद 16 और 17 नवंबर, 2022 को उसके परिवार को एक अनजान नंबर से धमकी मिली। फोन पर JK उर्फ जय किशन नाम का शख्स था। चंद्रशेखर का दावा है कि वो जय किशन से सत्येंद्र जैन के साथ मिला था और वो यूएई में रहता है।
चिट्ठी में लगाए गए आरोपों के मुताबिक, जय किशन ने चंद्रशेखर के परिवार से कहा कि वो सत्येंद्र जैन के खिलाफ ना जाए, सहयोग करें। लिखा गया है कि ‘जैन साहब’ समझौते के लिए तैयार हैं, उसका डबल पैसा लौटा दिया जाएगा। बस 8 दिसंबर 2022 तक चुप रहें, नहीं तो जेल में टॉर्चर कर हत्या कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि सुकेश इससे पहले भी अपने वकील के माध्यम से एलजी को पत्र लिखकर आप नेताओं पर सनसनीखेज आरोप लगाता रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.