होम / Top News / Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब ने ‘पॉलीग्राफ’ और ‘नार्को’ टेस्ट में एक ही तरह के दिए जवाब, जानें कही ये बातें

Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब ने ‘पॉलीग्राफ’ और ‘नार्को’ टेस्ट में एक ही तरह के दिए जवाब, जानें कही ये बातें

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 2, 2022, 6:03 pm IST
ADVERTISEMENT
Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब ने ‘पॉलीग्राफ’ और ‘नार्को’ टेस्ट में एक ही तरह के दिए जवाब, जानें कही ये बातें

Shraddha Murder Case Latest Update.

Shraddha Murder Case Latest Update: श्रद्धा वालकर (Sharddha Walkar) की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawala) ने अपनी ‘पॉलीग्राफ’ और ‘नार्को’ जांच और पुलिस पूछताछ के दौरान एक जैसे जवाब दिए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि 14 दिन की पुलिस हिरासत के दौरान आफताब पूनावाला का बयान उसकी ‘पॉलीग्राफ’ और ‘नार्को’ जांच के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब एक ही तरह के हैं।

पॉलीग्राफ और नार्को जांच के बयान में कोई बदलाव नहीं

इस मामले में एक सूत्र ने कहा, “उसने दोनों जांच के दौरान पूरा सहयोग किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों के उसने समान जवाब दिए है। पॉलीग्राफ और नार्को जांच के दौरान उसके बयान में कोई बदलाव नहीं आया।” इसके आगे सूत्र ने कहा, “उसने अपनी ‘लिव-इन-पार्टनर’ की हत्या की बात स्वीकार की है और ये भी कबूल किया कि दिल्ली के जंगल वाले इलाकों में विभिन्न स्थानों पर उसके शव के टुकड़े फेंके थे।” हालांकि, पुलिस को अभी तक श्रद्धा वालकर की खोपड़ी नहीं मिली है और वो अभी भी शव के अन्य हिस्सों और खोपड़ी की तलाश कर रही है।

13 से अधिक हड्डियां बरामद, डीएनए का इंतजार

वहीं, पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्हें अब यकीन हो गया है कि आफताब पूनावाला ने पूछताछ के दौरान और बाद में ‘पॉलीग्राफ’ और ‘नार्को’ विश्लेषण के दौरान जो कबूल किया, वो समान है। इस वजह से जांच में किसी तरह का नया मोड़ आने की गुंजाइश नहीं है। सूत्रों ने कहा कि श्रद्धा वालकर की डीएनए रिपोर्ट अगले सप्ताह तक आने की उम्मीद है। अब तक 13 से अधिक हड्डियां बरामद की जा चुकी हैं। डॉक्टर श्रद्धा वालकर की मौत का पता लगाने और पुष्टि करने के लिए केवल विशिष्ट हड्डियों के डीएनए का मिलान करेंगे।

‘लिव-इन पार्टनर’ की हत्या के पर्याप्त सबूत मिले

इन सभी बातों के साथ सूत्रों ने ये भी कहा, “हमारे पास ये साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि उसने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ की हत्या की। हालांकि, हम अभी भी डिजिटल फुटप्रिंट्स और सबूतों का इंतजार कर रहें हैं, जो जांच के मद्देनजर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंग।” उन्होंने कहा कि हमने मामले में और सबूत जुटाए हैं, क्योंकि जांच अभी भी जारी है। बहरहाल, पुलिस ने और ब्योरा नहीं दिया क्योंकि इससे उनकी जांच प्रभावित हो सकती है।

Tags:

aftab amin poonawalaAftab Poonawalladelhi shraddha murder caselatest news in hindinarco testNew delhi latest newsnew delhi newspolygraph testShraddha Murder Caseshraddha murder case delhishraddha murder case latest updateShraddha Murder Case Updateshraddha walkar murder caseshraddha walker

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT