ADVERTISEMENT
होम / Top News / Acer Nitro16: एसर ने लॉन्च किया गेमिंग लैपटॉप, 16 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है 2GB तक रैम

Acer Nitro16: एसर ने लॉन्च किया गेमिंग लैपटॉप, 16 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है 2GB तक रैम

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : July 22, 2023, 3:59 am IST
ADVERTISEMENT
Acer Nitro16: एसर ने लॉन्च किया गेमिंग लैपटॉप, 16 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है 2GB तक रैम

India News (इंडिया न्यूज़), Acer Nitro16: एसर ने भारत में एक नया गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च किया है। यह एसर नाइट्रो 16 पहली बार इस साल की शुरुआत में सीईएस 2023 में नाइट्रो 17, स्विफ्ट गो 14 के साथ लॉन्च किया गया है। यह लैपटॉप 16 इंच के डिस्प्ले के साथ AMD के Ryzen 7 7840HS ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट, डुअल फैन, HD वेबकैम, 32GB तक रैम सपोर्ट और 512GB SSD स्टोरेज दिया गया है।

कीमत

भारत में एसर नाइट्रो 16 के कीमत की बात करें तो यहां पर इसका कीमत 1,14,990 रुपये है। जो 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ मौजुद है। साथ ही Nvidia RTX 4060 वेरिएंट 16GB तक रैम दिया गया है। दोनों वेरिएंट में रैम को 32GB तक अपग्रेड करने का सपोर्ट दिया गया है।

90Wh की बैटरी है मौजूद

बता दें कि, Nvidia RTX 4050 GPU के साथ मौजुद है, वही दूसरे मॉडल में Nvidia RTX 4060 GPU है। जिसमें Nvidia RTX 4050 GPU के साथ आने वाले वेरिएंट में 8GB रैम दिया गया है। दूसरे GPU मॉडल में 16GB रैम है। सॉफ्टवेयर के मामले में, लैपटॉप विंडोज 11 चलाता है और जिसमे आपको 90Wh की बैटरी दिया जाता है।

फीचर्स

आपको बता दें कि इस लैपटॉप में कई कनेक्टिविटी फीचर्स हैं भी दिया गया है। जैसे HDMI 2.1 पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर, पावर-ऑफ चार्जिंग के साथ एक USB 3.2 Gen 2 पोर्ट, एक USB 3.2 Gen 2 पोर्ट, एक USB 3.2 Gen 2 टाइप-सी पोर्ट, एक USB 2.0 पोर्ट, एक USB 4.0 पोर्ट, किलर ईथरनेट E2600, ब्लूटूथ v5.1 और वाई-फाई 6E। यूजर्स लैपटॉप के जेन 4 मेमोरी स्लॉट का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- Vivo Pad Air:जल्द ही लॉन्च होगा वीवो का प्रीमियम टैबलेट, 12GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज होगा मौजुद

Tags:

hindi tech newstech news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT