इंडिया न्यूज:( Nilu Kohli’s Husband Death) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री अभी सतीश कौशिक, समीर खाखर और मशहूर फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार के निधन की बुरी खबर से अभी उबरी भी नहीं थी कि अब एक और बुरी खबर आ गई है। दरअसल छोटे पर्दे पर कई हिट टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह कोहली का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया।
रविवार को होगा अंतिम संस्कार
बता दें, हरमिंदर सिंह कोहली का कल यानी रविवार को बेटे के आने के बाद पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी जाएगी।क्योंकि अभी उनका बेटा मुंबई से बाहर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरमिंदर की मृत्यु के समय घर में सिर्फ हेल्पर ही मौजूद था। वहीं हरमिंदर की पत्नी नीलू के दोस्त का कहना है कि हरमिंदर गंभीर बीमारी रुप से बीमार नहीं थे लेकिन वे डायबिटीज के बीमारी थे, यह सब अचानक से ही हुआ है।
इसके साथ ही नीलू के दोस्त ने यह भी बताया की ‘आज दोपहर यानी बीते शुक्रवार को करीब 1.30 बजे हरमिंदर गुरुद्वारा जाकर घर वापस आने के बाद बाथरूम गए और वहीं पर गिर पड़े। उस समय हरमिंदर के अलावा घर में सिर्फ उनका हेल्पर ही था। और वो भी खाने की तैयारी कर रहा था कि अभी आएंगे तो लंच लगा देगा, लेकिन काफी देर हो जाने के बाद हेल्पर ने सोचा कि वो कहीं कमरे में जाकर सो तो नहीं गए।लेकिन कमरे में जाकर देखने के बाद जब हेल्पर को रूम में हरमिंदर नहीं मिले तो बाथरूम में देखा।क्योंकि उन्होंने बाथरूम का दरवाजा लॉक नहीं किया था। और जब अंदर देखा तो वो मृत अवस्था में पड़े थे।
Also Read: इस दिन होगा लॉक अप 2 का ग्रैंड प्रीमियर, एक नहीं बल्कि दो जेलर इस सीजन आएंगे नजर