इंडिया न्यूज़: (Aditya Narayan Digital Break) चार साल की छोटी सी उम्र में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत करने वाले। और अब तक 100 से अधिक गानों को अपनी आवाज देने वाले सिंगर आदित्य नारायण ने बीते मंगलवार को सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है।

आदित्य ने छोड़ा सोशल मीडिया

दरअसल बता दें, उदित नारायण के लाडले आदित्य नारायण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मंगलवार को एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी।कि वो कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाने जा रहे हैं। क्योंकि अब उन्हें फैमिली के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करना चाहते हैं। आदित्य ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,’इससे पहले कि कोई आगे बढ़े, मैं अपने सभी शुभचिंतकों को बता दूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं एक डिजिटल ब्रेक पर हूं, खुशी-खुशी अपनी बेटी, पत्नी, माता-पिता और प्रियजनों के साथ समय बिता रहा हूं और साथ ही अपने पहले एल्बम सांसें को अंतिम रूप दे रहा हूं। मैंने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट क्यों हटाई हैं? क्योंकि यह मेरे डिजिटल कैनवास की तरह है और मैं अपने पिछले तस्वीरों को मिटाना चाहता हूं और नए सिरे से शुरुआत करना चाहता हूं, जैसे कि एक नई पेंटिंग शुरू कर रहा हूं।’

परिवार के साथ बिताना चाहते हैं वक्त

उन्होंने आगे लिखा, ये इसमें मेरा विश्वास है कि हमें समय-समय पर अपने वर्तमान सामाजिक बंधनों से खुद को अलग करना चाहिए, अपने साथ समय बिताना चाहिए और अपने भीतर झांकना चाहिए, क्योंकि यहीं से मैंने जीवन की सबसे गहरी अंतर्दृष्टि प्राप्त की है। अच्छा स्वास्थ्य तभी है जब ये बहुआयामी हो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक। मैं एक स्वस्थ जीवन जीने की आकांक्षा रखता हूं और मुझे लगता है कि ये मेरे लिए, एक तरह से स्कूल वापस जाने का समय है।’

आदित्य नारायण का पोस्ट देखें

आदित्य जुलाई में करेंगे वापसी

आदित्य अपनी पोस्ट में आगे लिखते है, ‘मैं कुछ छोटे-छोटे कामों में शामिल होने के साथ-साथ नई चीजें सीखना चाहता हूं और अपनी पुरानी स्कील्स को सुधारना चाहता हूं। रियल वर्ल्ड में अधिक समय बिताएं, न कि ये डिजिटल बुलबुला जिसे हम में से बहुतों ने अपनी रियलिटी बना लिया है। ये इतना सरल है जुलाई में मिलते हैं।’

बता दें, आदित्य नारायण ने अब तक 16 भाषाओं में गाना गाया हैं । इसके साथ ही उन्होंने साल 2009 में आई फिल्म शापित से बतौर मुख्य कलाकार डेब्यू किया था।

Also Read: मिट्टी के बर्तनों में खाना बनाने के हैं कई फायदे, इन बातों को रखें ध्यान