संबंधित खबरें
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
Ajmer Fire News: हाईवे पर बिस्किट से भरा ट्रक जलकर खाक, लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़)Kuno National Park : मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को एक और चीते की मौत की खबर सामने आई है। बता दें, इस बार मरने वाला चीता भारत में ही तीन महीने पहले जन्म लेने वाला नवजात शावक है। मालूम हो,27 मार्च को एक मादा चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था। इन्हीं में से एक शावक की मौत हो गई है। नन्हे षवक पर वन अधिकारियों ने मौत का कारण कमजोरी को बताया है, लेकिन एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या अफ्रीकी देशों से आए चीतों को भारतीय आबोहवा रास नहीं आ रही ?
बता दें, कूनो में अब पिछले दो महीने के दरम्यान चार चीतों की मौत हो चुकी है। जानकारी दें, सबसे पहले 23 मार्च को मादा चीता साशा की मौत संक्रमण के कारण हुई थी। वहीं अप्रैल के अंत में एक अन्य चीते उदय ने बीमारी के कारण दम तोड़ दिया था। इसके अलावा करीब 13 दिन पहले मेटिंग के दौरान मेल चीते से झगड़ा होने पर पंजा लगने से घायल हो गई एक अन्य मादा चीता दक्षा ने भी बाद में दम तोड़ दिया था। अब इस नवजात चीता शावक की भी मौत की खबर सामने आए है।
#Cheetah | A cub of female Cheetah 'Jwala' died due to immense weakness in #KunoNationalPark today pic.twitter.com/cbjUTrdA6x
— DD News (@DDNewslive) May 23, 2023
जानकारी के लिए बता दें, कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत की पुष्टि प्रिंसिपल चीफ फॉरेस्ट कंजरवेटर जेएस चौहान ने की है। उन्होंने नवजात शावक की मौत का कारण कमजोरी को बताया है। मालूम हो, चौहान ने कहा है कि 24 मार्च को ज्वाला नाम की मादा चीता ने 4 बच्चों को जन्म दिया था। हम उनकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। चारों में से एक बच्चा कमजोर था।आज जब हमारी टीम गई तो एक बच्चा सिर उठाने की कोशिश कर रहा था। तुरंत पशु चिकित्सकों को बुलाया गया, लेकिन उसकी मृत्यु हो गयी।
24 मार्च को ज्वाला नाम की मादा चीता ने 4 बच्चों को जन्म दिया था, हम उनकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। चारों में से एक बच्चा कमजोर था। आज जब हमारी टीम गई तो एक बच्चा सिर उठाने की कोशिश कर रहा था, तुरंत पशु चिकित्सकों को बुलाया गया लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। मुल रूप से कमजोरी के कारण उसकी… https://t.co/oJSPm9YXeo pic.twitter.com/BJW963KWLZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2023
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.