इंडिया न्यूज: (Child buried under debris for 128 hours in severe earthquake is safe) पिछले महीने तुर्की में आए भीषण भूकंप को शायद ही कोई भुल पाया होगा। क्योंकि उस भुकंप ने कई लोगों की जिंदगियां तबाह कर दिया था। जिसमे एक बच्चा भुकंप के बाद 128 घंटों तक मलबे में दबा हुआ था और उसके बाद भी वो सही सलामत निकला। जिसके बाद यह घटना सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था। अब उसी बच्चे को लेकर एक और बड़ा चमत्कार हुआ है। जिसमें बताया गया था कि उस विनाशकारी भूकंप में उसकी मां की मौत हो गई थी। लेकिन अब ये खबर गलत साबित हो गई है। 54 दिनों के बाद अब इस बात की पुष्टि की गई कि बच्चे की मां अभी जिंदा है।
यूक्रेन के मंत्री एंटोन गेराशचेंको ने बच्ची की मां को लेकर ट्वीटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि, आपको तुर्की में आए भूकंप के बाद 128 घंटे मलबे के नीचे रहने वाले बच्चे की यह तस्वीर शायद याद होगी। जिसमें बताया गया था कि बच्चे की मां की मौत हो गई थी। लेकिन उसकी मां अभी जीवित है उसका इलाज दूसरे अस्पताल में हो रहा है। 54 दिनों के अलग रहने और डीएनए टेस्ट के बाद, वे फिर से एक साथ होगी।
गौरतलब है कि तुर्की में 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप में 48 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई थी। भीषण भूकंप के बाद हर तरफ तबाही और शहर का बहुत बड़ा हिस्सा बर्बाद हो गया था। हजारों इमारते तास के पत्तो की तरह बिखर गये थे, सैंकड़ो परिवार उजड़ गए थे और जो बच गए थे वह जींदगी और मौत से लड़ रहे थे।
ये भी पढ़े:- दक्षिणी तिब्बत के शिजांग में 4.2 तीव्रता के भूकंप से हिली धरती
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोटा शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस ने…
विशेष पुलिस टीम ने मारा छापा India News (इंडिया न्यूज),Jodhpur News: जोधपुर रेंज की विशेष…
India News (इंडिया न्यूज़),Meertut Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला वीडियो…
India News (इंडिया न्यूज़),MP Jabalpur Crime News: जबलपुर के माढ़ोताल इलाके में युवक गोलू गोस्वामी की…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: मौसम वैज्ञानिक शोभित कटियार ने शिमला में कहा हिमाचल प्रदेश…
GHKKPM 27 December 2024: स्टार प्लस के लोकप्रिय शो "गुम है किसी के प्यार में"…