इंडिया न्यूज़: (Heart attack ) टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की 46 साल की उम्र में मौत, 24 साल में बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा की मौत, 78 साल की मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम का निधन और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने जिम करते वक्त अपनी जान गंवाई ऐसे देश के कई महान अभिनेता,अभिनेत्री और आम लोग है, जिनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बीमारी बनी जो कोरोना महामारी के बाद इसकी संख्या अचानक से बढ़ गयी। तो आइए जानते हैं इसके पिछे क्या वजह क्या है?
हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है कि हार्ट अटैक के पीछे की वजह कोरोना ही हैं। एक स्टडी के मुताबिक बताया गया कि, कोविड से संक्रमित हो चुके लोगों में कई जानलेवा बीमारियों का खतरा तुलनात्मक रूप से बढ़ा है। द सन की खबर के अनुसार, हार्ट के बारे में छपी रिसर्च में कहा गया है कि कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती हुए लोगों में, अंसक्रमित लोगों की तुलना में, वीनस थ्रोम्बोम्बोलिज़्म (VTE) विकसित होने की संभावना 27 गुना अधिक है। VTI एक ऐसी स्थिति में होती है। जिसमें नसों में खून का थक्का बन जाता है और यह थक्का बड़ा हो जाए या इसका इलाज न किया जाए तो यह मौत का कारण भी बन सकती हैं ।
जॉन हॉप्किन्स मेडिसिन वेबसाइट के अनुसार बताया गया कि, युवा महिलाओं में हार्ट अटैक के मामले काफी ज्यादें बढ़े हैं वहीं, सबसे अधिक खतरा 33 से 54 साल की उम्र की महिलाओं में भी अधिक देखा गया है। जिन महिलाओं की उम्र 40 उपर हैं, उनमें हार्ट संबंधी दिक्कतें अधिक देखने को मिली हैं ।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.