India News ( इंडिया न्यूज़ ) China News : भारत में जब 2019 के आखिरी महीने यानी दिसंबर से दुनिया के अलग अलग हिस्सों से करोना की खबरें आने लगी थीं। 2020 और 2021 का साल भुलाए नहीं भूल सकता जब लाखों की संख्या में लोग काल के गाल में समा गये लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि कोविड के लिए जिम्मेदार क्या और कौन था। वहीं चीन के वुहान लैब और मीट मार्केट आज भी शंका के दायरे में है। इन सबके बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें चिंता जताई गई है कि अमेरिका में मीट सप्लाई की वजह से कोविड जैसी बीमारी दस्तक दे सकती है। हॉवर्ड लॉ स्कूल और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है। हालांकि अमेरिकियों का मानना है कि उनके देश में वैसा कुछ नहीं होने वाला है।
वैज्ञानिकों के मुताबिक खेती वाले वो इलाके जहां बड़ी संख्या में जानवरों को पाला पोसा जा रहा है वहां से खतरा अधिक है। वहीं रिपोर्ट में तर्क दिया गया है कि उन जगहों पर जानवरों और उनकी देखभाल करने वाले सीधे संपर्क में रहते हैं। इसके साथ ही ऐसे लोग जो जानवरों के खरीदफरोख्त में शामिल हैं वो भी बीमारी फैलाने में सहायक सिद्ध हो सकते है। इस तरह के खतरे से बचने के लिए जरूरी है कि जानवरों के आयात में उच्च स्तर पर सावधानी बरतने की जरूरत है।
ये भी पढ़े- Pakistan News : आखिर क्यों पाकिस्तान छोड़कर जा रहे हैं लोग, जानिए इसके पीछे की वजह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.