ADVERTISEMENT
होम / Top News / ‘रावण’ के बाद अब PM मोदी को बताया ‘भस्मासुर’, पहले औकात फिर कांग्रेस नेताओं द्वारा पीएम को लेकर गन्दी बात जारी

‘रावण’ के बाद अब PM मोदी को बताया ‘भस्मासुर’, पहले औकात फिर कांग्रेस नेताओं द्वारा पीएम को लेकर गन्दी बात जारी

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 3, 2022, 3:51 pm IST
ADVERTISEMENT
‘रावण’ के बाद अब PM मोदी को बताया ‘भस्मासुर’, पहले औकात फिर कांग्रेस नेताओं द्वारा पीएम को लेकर गन्दी बात जारी

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कर्नाटक कॉन्ग्रेस नेता और पूर्व सांसद वीएस उग्रप्पा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी की है। जानकारी दें, कांग्रेस नेता ने विवादित बयान देते हुए पीएम मोदी की तुलना राक्षस भस्मासुर से की है। शुक्रवार (2 दिसम्बर, 2022) को कन्नड़ भाषा में एक बयान के दौरान पूर्व सांसद उग्रप्पा ने PM मोदी पर बच्चों से भविष्य से भी खेलने का आरोप लगाया है। ज्ञात हो,कुछ ही दिन पूर्व कॉन्ग्रेस के ही एक और नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को रावण कहा था, जिस पर प्रधानमंत्री ने पलटवार भी किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उग्रप्पा ने अपने एक बयान में कहा, “मैं पहले ही बता चुका हूँ कि मोदी आधुनिक भस्मासुर की तरह है। भाजपा सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खेल रही है।” इस दौरान उग्रप्पा आर्टिकल 21- A, शिक्षा के संवैधानिक अधिकार और बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति का जिक्र कर रहे थे।

कांग्रेस नेताओं द्वारा पीएम को लेकर गन्दी बात

जानकारी दें, प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कॉन्ग्रेस की तरफ से ऐसी टिप्पणी पहली बार नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस से पहले कॉन्ग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मोदी को रावण कहा था। एक भाषण के दौरान उन्होंने कहा था कि क्या पीएम मोदी के रावण की तरह 100 मुँह हैं। हालाँकि, नरेंद्र मोदी ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि कॉन्ग्रेस न ही राम पर विश्वास करती है और न ही रामभक्तों पर। उन्होंने गुजरात को रामभक्तों का प्रदेश बताया था।

इस से पहले सोनिया गाँधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर और मणिशंकर अय्यर उन्हें नीच शब्द से संबोधित कर चुके हैं। वीएस उग्रप्पा के भस्मासुर वाले बयान पर अभी तक भाजपा की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Tags:

assembly election gujratCongress

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT