होम / Top News / Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: किसी का भाई किसी की जान के ‘एडवांस बुकिंग पर सलमान के ट्वीट के बाद, कितने बिके टिकट?

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: किसी का भाई किसी की जान के ‘एडवांस बुकिंग पर सलमान के ट्वीट के बाद, कितने बिके टिकट?

BY: Priyambada Yadav • LAST UPDATED : April 20, 2023, 11:49 am IST
ADVERTISEMENT
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: किसी का भाई किसी की जान के ‘एडवांस बुकिंग पर सलमान के ट्वीट के बाद, कितने बिके टिकट?

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer

India News (इंडिया न्यूज़), Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan,दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई की जान’ को लेकर खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं। बता दें सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिते दिनों बता दें फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ था। जिसे सलमान के फैंस काफी अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं।

बता दें, गाना रिलीज करने के साथ-साथ फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। जिसको लेकर सलमान खान ने अपने खास अंदाज़ में ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखते है,“काम करने से अच्छा कुछ नहीं है तो चिल मत करो काम करो, किसी का भाई किसी की जान को अब चार दिन बचे हैं.” “मेहनत नहीं करोगो तो फैमिली को फैमिली फिल्म कैसे दिखाओ” एडवांस खुल गया, खरीद के बंद कर दो।

सलमान का ट्वीट देखें

जिसके बाद से फिल्म देखने के लिए सलमान के फैंस ने सोमवार से ही एडवांस बुकिंग करनी शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बता दें, शुरुआत में फिल्म कि एडवांस बुकिंग काफी स्लो थी, लेकिन बीते रोज़ एडवांस बुकिंग ने थोड़ी रफ्तार पकड़ ली है।  रिपोर्ट के मुताबिक बता दें 19 अप्रैल दोपहर करीब 3 बजे तक फिल्म के करीब 1.51 करोड़ रुपये के एडवांस बुकिंग की है।

Also Read: जिस प्यार के लिए बबीता ने नहीं की करियर की परवाह, उस प्यार से क्यों रहीं  35 साल दूर?

Tags:

Kisi Ka Bhai Kisi Ki JaanPooja HegdeSalman Khanपूजा हेगड़ेसलमान खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT