दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई सोमवार सुबह उन्हें अदालत में पेश करेगी। सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की आशंका आज सुबह ही जताई थी। उन्होंने कहा था कि वह 7-8 महीने जेल में रहने के लिए तैयार हैं। बता दें सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद ही वो ट्वीटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड करने लगे कोई उनके समर्थन में कुछ पोस्ट करता दिखा तो कोई उनके विरोध में इन सब के बीच उनके गरफतारी को लेकर बहुत सारे मिम्स भी देखने को मिले।

ट्विटर पर मीम्स की बरसात

बता दें सिसोदिया के गीरफतारी के बाद सोशल मीडिया पर एक से बड़े एक पोस्ट देखने को मिल रहे हैं लेकिन इन सब के बीच सिसोदिया को लेकर बने मिम्स ने लोगों का ध्यान अपने तरफ खिच लिया है।

देखें मीम्स

 

 

 

 

 

 

 

 

राघव चड्ढा के ट्वीट ने मचाया धमाल

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। आप आदमी पार्टी के नेता अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर राघव चड्ढा ने कहा कि जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे।बता दें कुछ ही देर में ये ट्वीट तेजी से वायर हो गया।

ये भी पढ़ें – Manish Sisodia Arrested: दिल्ली शराब घोटाला केस में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार