ADVERTISEMENT
होम / Top News / 8 उग्रवादी समहों का गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में समझौता, 1170 उग्रवादी करेंगे सरेंडर

8 उग्रवादी समहों का गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में समझौता, 1170 उग्रवादी करेंगे सरेंडर

BY: Naresh Kumar • LAST UPDATED : September 15, 2022, 9:33 pm IST
ADVERTISEMENT
8 उग्रवादी समहों का गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में समझौता, 1170 उग्रवादी करेंगे सरेंडर

Union Home Minister Amit Shah

इंडिया न्यूज, Guwahati News। Union Home Minister Amit Shah: गुरुवार को पूर्वोत्तर के 8 आदिवासी उग्रवादी समहों ने गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भारत और असम सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते में उग्रवादी समूहों ने शांति बनाए रखने में सरकार का सहयोग करने की बात कही है। समझौते की जानकारी देते हुए असम के मुख्यमंत्री ने बताया कि 1170 उग्रवादी समर्पण करेंगे। 300 से ज्यादा ऑटोमेटिक वेपर सरकार को सौंप दिए जाएंगे।

2024 तक हर विवाद को खत्म करना चाहती है सरकार

वहीं इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर में जो काम हो रहा है उससे यह देश की अष्टलक्ष्मी बनेगा। सरमा ने मदरसों को तोड़ने को लेकर कहा कि जहां भी गड़बड़ हुआ है वहीं ऐसी कार्रवाई की गई है।

वहीं उग्रवादी समूहों के साथ समझौते के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार 2024 तक हर विवाद को खत्म करना चाहती है और पूर्वोत्तर में शांति बहाल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस समझौते से जनजाति समूहों को न्याय मिलेगा और आगे बढ़ने का मौका भी मिलेगा।

इन उग्रवादी समूहों ने किए समझौते पर हस्ताक्षर

केंद्र और असम सरकार के साथ समझौता करने वाले समूहों में आदिवासी नेशनल लिबरेशन आर्मी, आदिवासी कोबरा मिलिटेंट, बिरसा कमांडो फोर्स, आदिवासी पीपल्स आर्मी, संथाल टाइगर फोर्स शामिल हैं। बीसीएफ-बीटी, एसीएमए-एफजी ने भी समझौते पर साइन किए हैं।

2 उग्रवादी संगठनों ने नहीं दिया सहयोग

इसके अलावा 2 ऐसे भी उग्रवादी संगठन हैं जिन्होंने समझौते से दूरी बना ली। इसमें प्रतिबंधित उल्फा का कट्टरपंथी गुट कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन शामिल हैं। बता दें कि उल्फा से भी सरकार ने बातचीत शुरू की थी।

हर साल यह संगठन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बंद का आह्वान करता था लेकिन पिछले साल उसने ऐसा नहीं किया था। इस साल फिर उसने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बंद का आह्वान किया था।

केंद्र का दावा-2014 के मुकाबले हिंसा में 74 प्रतिशत की कमी

मार्च के महीने में केंद्र सरकार ने दावा किया था कि पूर्वोत्तर के राज्यों में 2014 के मुकाबले हिंसा में 74 प्रतिशत की कमी आई है। सरकार ने कहा था कि आम नागरिकों के मारे जाने की घटनाओं में 89 प्रतिशत की और सुरक्षा बलों के कर्मियों के मारे जाने की घटनाओं में 60 प्रतिशत की कमी आई है। गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि कई विद्रोही समूह बातचीत के लिए आगे आ रहे हैं और उन्होंने हिंसा रोक दी है।

ये भी पढ़ें: नेशनल ट्रकर्स आई हेल्थ प्रोग्राम-राही के 5 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने पर साइटसेवर्स इंडिया ने मनाया उत्सव

ये भी पढ़ें: हर व्यक्ति के लिए टर्म इंश्योरेंस जरूरी : श्रीनिवासन पार्थसारथी

ये भी पढ़ें: राजस्थान के दौसा में 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 1 साल की बच्ची, बचाव में जुटा प्रशासन

ये भी पढ़ें: इंजीनियर्स-डे पर पीएम मोदी ने महान इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया को दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स को किया संबोधित, बोले-उद्योगों का इनोवेशन जरूरी

ये भी पढ़ें: एससीओ शिखर सम्मेलन उज्बेकिस्तान: मैं राष्ट्रपति मिर्जियोयेव से मिलने के लिए बेहद उत्सुक हूं : पीएम मोदी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT