India News (इंडिया न्यूज़), Ahmedabad Viral Video, अहमदाबाद: देशभर में हर रोज बेटियों से छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहते हैं। स्कूल-कॉलेज के बाहर मनचलों की वजह से लड़कियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गुजरात के अहमदाबाद से ऐसी एक वीडियो सामने आई है। यहां एक मनचला दो बहनों को लगातार परेशान कर रहा था। जब पुलिस की तरफ से मामले में मदद नहीं मिली लड़कियों ने खुद से मनचले को सबक सिखाया।
- दो बहनों का पेरशान करता था
- वीडियो वायरल
- लड़की को किस करने का आरोप
बेटियों ने उसकी ऐसी पिटाई की कि हर कोई देखता ही रह गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो बहनों ने मिलकर उन्हें छेड़ने वाले लड़के की जमकर पिटाई कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मनचला सड़क पर लेटा है और स्कूली ड्रेस में एक लड़की उसकी बेल्टों से पिटाई कर रही है. लड़की उसे लात भी मार रही है और मनचला माफी मांग रहा है। लड़कियां काफी गुस्से में दिख रही है।
किस करने का आरोप
जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के कागदापीठ पुलिस स्टेशन में इस संबंध में एक एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। लड़की की मां का कहना है कि ये लड़का हर रोज उनकी बेटियों को छेड़ा करता था। सुबह के समय जब छोटी बेटी अपनी साइकिल से स्कूल जा रही थी, तो मनचले ने जबरदस्ती उसका थाम लिया और उसे गिफ्ट देने लगा। इनकार करने पर उसे किस किया। इस घटना से आहत होकर मेरी बेटी घर आकर रोने लगी।
यह भी पढ़े-
- अतीक अहमद की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका, रखी यह मांग
- 2.5 साल की बच्ची के ‘खतना’ के बाद यूपी में निजी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित