ADVERTISEMENT
होम / Top News / Air India Case Update: एयर इंडिया के CEO ने अपने स्टाफ से किसी भी तरह के अनियंत्रित व्यवहार की रिपोर्ट करने को कहा

Air India Case Update: एयर इंडिया के CEO ने अपने स्टाफ से किसी भी तरह के अनियंत्रित व्यवहार की रिपोर्ट करने को कहा

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : January 6, 2023, 4:33 pm IST
ADVERTISEMENT
Air India Case Update: एयर इंडिया के CEO ने अपने स्टाफ से किसी भी तरह के अनियंत्रित व्यवहार की रिपोर्ट करने को कहा

टाटा ग्रुप की एयर लाइन कंपनी एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने अपने कर्मचारियों से किसी भी तरह की अनियंत्रित या अनुचित व्यवहार को तुरंत रिपोर्ट करने को कहा है चाहे वह मामला चल रहा हो या सुलझ गया हो।

एयर इंडिया का यह कदम तब आया जब डीजीसीए ने एयरलाइन को शो कॉज नोटिस जारि किया है। अपको बता दें कि पिछले साल नवंबर महिने में न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक सह यात्री ने एक बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था। 72 साल की पीड़ित महिला के शिकायत करने पर भी केबीन क्रु से ज्यादा मदद नहीं मिली, जिसके बाद कर्नाटक की रहने वाली पीड़ित महिला ने एयर इंडिया को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में आरोपी व्यक्ति नशे में घुत था।

अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और इसी तरह का मामला सामने आ गया। इस नए मामले में एयर इंडिया की फ्लाइट पेरिस से दिल्ली जा रही थी। यह मामला 6 दिसंबर का है। इसमें एक यात्री ने पीड़ित महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था। मामला तब सुलझा जब आरोपी यात्री ने लिखित माफीनामा लिख कर महिला से माफी मांगी। बाद में उस महिला ने पुलिस में केस दर्ज करने से मना कर दिया।

इन दोनों घटनाओं के बाद एयरलाइन एयर इंडिया की इमेज बुरी तरह बिगड़ गयी है। इसी के बाद एयर इंडिया ने अपने स्टाफ को नोटिस जारी की है। कार्यवाई के तौर पर एयर इंडिया ने नशे में घुत उस व्यक्ति पर 30 दिनों का बैन लगा दिया है। अभी तक उस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।

Tags:

Air Indiaair india newsAir India urination casecampbell wilsonlatest newstop news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT